हॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jul 02, 2025, 08:33 PM IST
1.प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में वो MI6 एजेंट के दमदार किरदार में नजर आईं.
2.आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट के साथ जासूसी थ्रिलर हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में आलिया ने निगेटिव रोल निभाया था.
3.इरफान खान
एक्टर की फिल्मों के बारे में बात करें, तो उन्होंने शानदार मूवीज में काम किया है और इससे उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म सलाम बॉम्बे से की थी. जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल किया था. वहीं, इसके बाद कई फिल्में बनाई. आज हम उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त की है.
4.ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसमें ब्राइड एंड प्रेजुडिस और द पिंक पैंथर 2 शामिल हैं. वो हॉलीवुड में जाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
5.अली फजल
अली फजल फ्यूरियस 7, विक्टोरिया एंड अब्दुल और डेथ ऑन द नाइल सहित कुछ हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.