हॉलीवुड
Priyanka Chopra की फिल्म Heads of State जल्दी ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान उनके साथ बड़ा हादसे होते होते रह गया था.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ये हॉलीवुड मूवी जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. एक्ट्रेस ने कई बार फिल्म की शूटिंग के सेट की फोटो शेयर की हैं. कई बार वो इसकी शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं और चोटिल भी हुईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ पुराने किस्सों को याद किया. प्रियंका ने बताया कि कैसे इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आइब्रो के एक हिस्से पर चोट लग गई थी. इसमें उनकी आंख बाल बाल बची थी.
प्रियंका चोपड़ा ने अपकमिंग फिल्म हेड ऑफ स्टेट का प्रमोशनल शुरू कर दिया है. हाल ही में जिमी फॉलन से बात करते हुए उन्होंने कुछ यादगार और दिलचस्प बातें साझा कीं. प्रियंका ने इस दौरान फिल्म बनने की कहानी, सेट पर उनके साथ हुए प्रैंक्स, इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ अपनी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश और शूटिंग के दौरान लगी अपनी सबसे यादगार चोट के बारे में खुलकर बात की.
प्रियंका ने बताया कि चाहे चोट लगे या कुछ भी हो जाए, वो अपनी परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छोड़तीं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि इस मिशन के दौरान, जब वो दुनिया को बचा रही थीं, तो उनकी एक आईब्रो का हिस्सा उड़ गया था. प्रियंका ने इस चोट की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर भी शेयर की और बताया कि ये उनके फेवरेट स्कार्स में से एक बन गया है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों पिता के निधन के छह दिन बाद Priyanka Chopra ने की थी John Abraham संग पार्टी, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बताया 'कैमरे में मैट बॉक्स लगा था और मुझे जमीन पर रोल करके गिरना था, वो भी बारिश में. कैमरा मुझसे क्लोज अप लेने आ रहा था. कैमरा ऑपरेटर थोड़ा ज्यादा करीब आ गया, मैं भी थोड़ा पास चली गई, और उसके कोने ने मेरी आईब्रो का एक हिस्सा उड़ा दिया. ये मेरी आंख भी हो सकती थी, तो मैं शुक्रगुजार हूं कि सिर्फ आईब्रो गई. मैंने तुरंत सर्जिकल ग्लू लगाया, उसे चिपकाया और उस दिन की शूटिंग खत्म की… क्योंकि मुझे दोबारा बारिश में शूट नहीं करना था.'
इल्या नैशुलर के निर्देशन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म Heads of State में इद्रिस एल्बा, जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा जोनस लीड रोल में हैं. फिल्म में एक्शन, ह्यूमर और सरप्राइज भरा हुआ है. फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक्सक्लूसिवली प्रीमियर की जाएगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.