किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
हॉलीवुड
हॉलीवुड के सुपरस्टार Brad Pitt अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को तैयार हैं. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रामोन को प्रपोज किया है.
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) और एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पिछले साल तलाक ले लिया था. सितंबर 2016 में जोली ने तलाक की अर्जी दी थी और फिर 8 साल बाद दोनों अलग हो गए. वहीं पिट का नाम ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रामोन से जोड़ा गया. दोनों को कई बार पार्टी और इवेंट में साथ देखा गया था. अब खबरें आ रही हैं कि 61 साल के एक्टर ने अपनी 32 साल की गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. ऐसे में अब जल्द ही एक्टर तीसरी शादी कर सकते हैं.
राडारऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 61 साल के ब्रैड पिट ने अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन को प्रपोज कर दिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि वो 6 हफ्तों के लिए एक फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड जाने वाले हैं. ऐसे में इससे ठीक पहले उन्होंने इनेस को प्रपोज कर दिया है.
एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि 'ब्रैड आखिरकार अपने अतीत और एंजेलिना से तलाक से मुक्त महसूस कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि इनेस को पता चले कि वो हमेशा उसके लिए मौजूद रहेंगे चाहे उसे काम के लिए कितनी भी दूर क्यों न जाना पड़े.'
ये भी पढ़ें: Angelina Jolie-Brad Pitt का हुआ तलाक, 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अलग हुए कपल
बता दें कि ब्रैड पिट ने 2000 में जेनिफर जोआना एनिस्टन से शादी की थी पर 5 साल बाद वो अलग हो गए थे. इसके बाद लंबे समय तक डेट करने के बाद ब्रैड ने 2014 में एंजेलिना संग शादी की मगर कुछ ही साल बाद उनके बीच में विवाद हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.