बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | May 21, 2025, 06:08 PM IST
1.Urvashi Rautela black gown in Cannes
उर्वशी रौतेला ने कान्स में अपने दूसरे लुक के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने एक ड्रामेटिक ब्लैक गाउन को पहना था. उनका लुक पूरे इंटरनेट पर छा गया. हालांकि जैसे ही लोगों का ध्यान उनकी फटी ड्रेस पर गया, तो वो बुरी तरह से ट्रोल हो गईं.
2.Urvashi Rautela black gown worth price
उर्वशी रौतेला के इस गाउन को Naja Saade Couture ने डिजाइन किया था. इसकी कीमत कथित तौर पर 61 लाख रुपये है. ब्लैक गाउन में रूच्ड स्कर्ट और एक प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन थी.
3.Fans spot tear in Urvashi black gown
एक्ट्रेस की ड्रेस उनके बाएं हाथ के बगल के पास फटी हुई थी. इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे. लोग हैरान थे कि उनसे इंटरनेशनल स्टेज पर ऐसी गलती कैसे हो गई.
4.Urvashi Reveals reason for wearing Torn Dress
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो इवेंट की ओर जा रही थीं, तो उनकी कार अचानक एक 70 साल की महिला के सामने रुकी, जो रास्ता पार कर रही थी. इससे वो आगे की ओर झुक गईँ और उस समय उनका गाउन फट गया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी ड्रेस को लेकर परेशान या चिंतित नहीं थीं, बल्कि उन्हें उस बुजुर्ग महिला की सुरक्षा के लिए आभार महसूस हुआ.