बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 19, 2025, 02:38 PM IST
1.Urvashi rautela At Cannes Film Festival 2025
दरअसल, कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उर्वशी रौतेला ने नाजा सादे का सिंपल ब्लैक सेमी शीयर गाउन पहना था. इस दौरान वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने गाउन के साथ सिंपल हेयरस्टाइल रखा है और न्यूड मेकअप किया है. इसके साथ ही पर्पल इयररिंग्स पहने हैं. हालांकि एक्ट्रेस की ड्रेस उनके बाएं हाथ के बगल के पास फटी हुई थी. जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
2.Urvashi rautela Trolled For Wearning Torn Dress At Cannes 2025
उर्वशी रौतेला का यह वायरल वीडियो देख कई लोग बहुत हैरान थे कि इंटरनेशनल स्टेज पर ऐसी गलती कैसे हो गई. एक यूजर ने लिखा, '' कांस में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस.जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, '' उसके साथ लगातार बुरा हो रहा है, पहले उसकी ड्रेस घूमने वाले दरवाजे में फंस गई, फिर वह कालीन पर तोते की तरह दिख रही थी और अब यह फटी हुई ड्रेस. कांस में इतनी सारी दिक्कतों का सामना करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस. एक और यूजर ने लिखा, '' ग्लोबल स्टेज पर इस तरह का कुछ पहनना अस्वीकार्य है. वहीं कुछ ने यह भी अनुमान लगाया है कि यह पब्लिसिटी स्टंट है.
Urvashi Rautela at the Cannes Film Festival 2025 🖤#Urvashi #UrvashiRautela pic.twitter.com/CJiWJ3jSAy
— WV - Media (@wvmediaa) May 18, 2025
3.Urvashi Rautela Post Photos On Instagram
वहीं, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कांस की कई तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन सभी तस्वीरें ऐसे एंगल से ली गई हैं, जिससे उनकी फटी हुई ड्रेस का हिस्सा छिपा हुआ है. उन्होंने अभी तक वॉर्डरोब मालफंक्शन के बारे में कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
4.Urvashi Rautela Trolled On Urvashi Temple
बता दें कि उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपने बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.जिसके कारण वह लोगों के द्वारा कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. बीते दिनों उन्होंने दावा किया था कि बद्रीनाथ के पास उनके नाम का एक मंदिर है और कहा कि वह साउथ में भी अपना एक मंदिर चाहती हैं. इस कमेंट के बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा था, '' बद्रीनाथ धाम के पास एक उर्वशी मंदिर है और वह वैसा ही साउथ में भी चाहती हैं. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनके नाम का है तो उन्होंने हां कहा.