बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | May 29, 2025, 10:52 AM IST
1.Urvashi Rautela photo with Leonardo DiCaprio
उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ एक फोटो शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी ने बताया कि लियोनार्डो डिकैप्रियो उन्हें 'कान्स की रानी' कहते हैं.
2.कान्स 2025 को लेकर चर्चा में थीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला आखिरी बार नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं. वहीं इस साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी उर्वशी का हर लुक चर्चा में रहा.
3.Urvashi Rautela torn gown in cannes
इस ब्लैक कलर के गाउन में उर्वशी काफी खूबसूरत तो लग रही थीं पर उनके या गाउन फटा हुआ था जिसको लेकर लोगों में गुस्सा था कि इतने बड़ा मंच पर उन्होंने देश की बेइज्जती कर दी. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि एक 70 साल की लेडी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी वाले ने ब्रेक लगाया जिससे उनकी ड्रेस फट गई.
4.Urvashi Rautela bags in Cannes
इस साल कान्स में उर्वशी अपनी ड्रेस के अलावा हैंडबैग को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके बिकिनी स्टाइल बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके साथ ही एक तोते वाले बैग ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी.
5.Urvashi Rautela angry when compared to Aishwarya Rai
उर्वशी की तुलना लोग ऐश्वर्या राय से कर रहे थे. इसपर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक न्यूज को शेयर कर लिखा 'जाहिर है कि मैं 0 करिज्मा वाली ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं? डार्लिंग ऐश्वर्या आइकॉनिक है लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई. मैं ही ब्लूप्रिंट हूं. कांस ने मुझे किसी में मिल जाने के लिए नहीं बुलाया गया, मैं यहां अलग दिखने आई हूं. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको असहज महसूस करवाता है तो शायद आपको एक गहरी सांस लेना चाहिए. मैं हर किसी को समझ नहीं आती. मैं फायरवर्क के साथ शैंपेन की तरह हूं.'