बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jul 13, 2025, 04:39 PM IST
1.उर्वशी रौतेला लबूबू लेकर पहुंची विंबलडन
उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप देखने के लिए लंदन पहुंची. स्टेडियम में उर्वशी अपने साथ चार वायरल लाबूबू डॉल लेकर गई थीं जिसने सबका ध्यान खींचा था.
2.लबूबू देख लोगों ने खूब किया ट्रोल
इन फोटोज पर नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट किए. एक ने लिखा 'चार लबूबू रखने वाली पहली भारतीय महिला', एक और कमेंट में लिखा था 'विंबलडन में बिर्किन पर लबूबू केवल उर्वशी ही ऐसा कर सकती हैं!'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'विंबलडन में लबूबू बिक्री पर हैं?
3.उर्वशी ने पहना खूबसूरत सा व्हाइट गाउन
लुक की बात करें को उर्वषी एक खूबसूरत सफेद गाउन पहने नजर आईं. उनका ये गाउन फिट-एंड-फ्लेयर लेस ड्रेस है. बो स्ट्रैप्स, कोर्सेटेड टॉप और फ्लोइंग लेस के साथ इस ड्रेस को बनाया गया है.
4.कान्स 2025 को लेकर चर्चा में थीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला आखिरी बार नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं. वहीं इस साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी उर्वशी का हर लुक चर्चा में रहा.