बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Mar 17, 2024, 06:01 PM IST
1.Lakme Fashion week 2024 Shehnaaz Gill
शहनाज गिल ने लैक्मे फैशन वीक में अपनी रैंप वॉक से लोगों को इंप्रेस कर दिया है. शहनाज को रनवे पर स्ट्रैप स्लीव्स के साथ एक बैगी जंपसूट और एक लेयर्ड जैकेट में देखा गया था.
2.Shehnaaz Gill show stopper for Designer Diksha Khanna
एक्ट्रेस डिजाइनर दीक्षा खन्ना के लिए शोस्टॉपर बनीं. 'एसिमेट्रिकल प्रिसिजन' टाइटल वाले कलेक्शन में ब्लू रंग के फ्लूइड सिल्हूट शामिल थे. शहनाज इस कलेक्शन के आउटफिट को फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं.
3.fans praised Shehnaaz Gill compared with starkids
शहनाज गिल के लैक्मे फैशन वीक से कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर स्टाइल को बखूबी कैरी कर लेती हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नजर आती हैं. वहीं कई फैंस का कहना है कि शहनाज ने कई स्टारकिड्स से ज्यादा अच्छी रैंप वॉक की है.
4.Shehnaaz Gill also got trolled for new fashion
हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस के इस लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया है. ट्रोल्स का कहना है कि उन्होंने अपने लुक को कितना बदल लिया है और वो कितनी अलग लगने लगी हैं.
5.Shehnaaz Gill Upcoming films
शहनाज ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आखिरी बार उन्हें थैंक यू फॉर कमिंग में देखा गया था. शहनाज अब फिल्म सब फर्स्ट क्लास में नजर आने वाली हैं. उनके साथ फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जांजुआ ने किया है.