बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 10, 2025, 03:28 PM IST
1.रामायण स्टार कास्ट
रामायण को लेकर बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का पहला पार्ट दीवाली 2026 में रिलीज होगा और इसका दूसरा पार्ट 2027 को. इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे हैं.
2.Sai Pallavi
माता सीता की भूमिका में साई पल्लवी नजर आएगी. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
3.Ravi Dubey, Sunny Deol
रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाते नजर आएंगे और इस महाकाव्य में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे.
4.Yash
फिल्म में रावण का रोल कन्नड़ सुपरस्टार यश निभाएंगे.
5.Rakul Preet Singh, Vivek Oberoi
रकुल प्रीत सिंह को रावण की बहन सूर्पणखा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है. वहीं, विवेक ओबेरॉय को शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्हा की भूमिका में दिखाई देंगे.
6.Arun Govil
रामानंद सागर की प्रतिष्ठित टीवी सीरीज रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ के रोल में नजर आएंगे.
7.Indira Krishna, Lara Dutta
एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन रानी कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी और एक्ट्रेस लारा दत्ता रानी कैकेयी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
8.Sheeba Chadha, Kajal Aggarwal
काजल अग्रवाल रावण की पत्नी रानी मंदोदरी के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं, एक्ट्रेस शीबा चड्डा मंथरा का किरदार में दिखाई देंगी.
9.Adinath Kothare, Kunal Kapoor
आदिनाथ कोठारे को भरत के देखा जाएगा. साथ ही एक्टर कुणाल कपूर इंद्र देव की भूमिका में दिखाई देंगे.
10.Mohit Raina
देवों के देव...महादेव में भगवान शिव के रोल से पॉपुलैरिटी पाने वाले मोहित रैना रामायण में भी भगवान शिव के रोल में दिखेंगे.