जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 18, 2025, 01:07 PM IST
1.हेरा फेरी 3 को लेकर खूब हो रही चर्चा
हेरा फेरी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी बज है. हाल ही में परेश रावल के अचानक फिल्म से बाहर होने के बाद इसका भाग्य खतरे में आ गया है. लोगों को मन में सवाल है कि अगर परेश बाबूराव का रोल नहीं निभाएंगे तो इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी में उनकी जगह कौन ले पाएगा.
2.हेरा फेरी के बाबू भैया को खूब मिला था प्यार
साल 2000 में हेरा फेरी आई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट आया और वो भी हिट रहा. हर एक किरदार खासरक बाबूराव को लोगों ने काफी पसंद किया था.
3.Source On Paresh Rawal Exit From Hera Pheri 3
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सूत्रों का कहना है कि 'उन्हें फिल्म के लिए उनकी नॉर्मल फीस से तीन गुना ज्यादा भुगतान किया जा रहा था. पोर्टल सोर्स के मुताबिक परेश ने पेशेवर ईमानदारी या कमर्शियल मोरेलिटी के लिए अपना मत रखा. अगर वह फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी नोटिस पर साइन करने, साइनिंग अमाउंट स्वीकार करने और निर्माता को शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए थे.
सूत्र ने ये भी कहा, '' यह सही समय है जब बॉलीवुड एक्टर्स को यह एहसास हो कि हॉलीवुड की तरह, यहां भी निर्माता अब किसी एक्टर की मर्जी के मुताबिक फिल्म में आने और जाने की इच्छा नहीं दिखाएंगे. बता दें कि अक्षय कुमार के 35 साल के करियर में यह पहली बार है कि उन्होंने किसी साथी अभिनेता के खिलाफ गैर-पेशेवर आचरण के लिए कानूनी कार्रवाई की है.
4.Paresh Rawal get legal notice
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. यह सिनेमाघरों में जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था और 2024 में इसके तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट की गई थी. हालांकि हाल ही में परेश रावल जो कि फिल्म में बाबू भैया का रोल निभाने वाले थे, उन्होंने फिल्म से एग्जिट कर लिया है. इस बीच अब हैरान करने वाली खबर आ रही है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने कथित तौर पर परेश रावल को एक कानून नोटिस भेजा है. जिससे कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग शूरू करने के बाद हेरा फेरी 3 के पीछे हटने के लिए 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है.