बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 01, 2025, 01:59 PM IST
1.Shah Rukh Khan
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इस बार मेट गाला में नजर आने वाले है. जिससे यह ऐतिहासिक पल बनने वाला है और इस तरह से मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले वह पहले भारतीय एक्टर बन जाएंगे. वह फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगे.
2.Kiara Advani
कियारा आडवाणी, जो कि जल्द ही मां बनने वाली हैं वह भी पहली बार मेट गाला में हिस्सा लेंगी. बताया जा रहा है कि वह मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई खास आउटफिट पहनकर वॉक करते हुए नजर आएंगी. उनके लुक में स्टाइलिश मैटरनिटी वियर के साथ हाई फैशन देखने को मिलेगा, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा.
3.Diljit Dosanjh
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के भी पहली बार मेट गाला में शामिल होने की उम्मीद है. वह अपने अनोखे फैशन स्टाइल में नजर आएंगे.
4.Isha Ambani
मेट गाला में ईशा अंबानी एक बार फिर से वापसी करने वाली हैं. उन्होंने पिछली बार भी अपने मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और वह इस बार भी अनोखे स्टाइल में दिखेंगी.
5.4 साल से बॉलीवुड से दूर है ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो पिछले 4 सालों से बॉलीवुड से दूर हैं फिर भी वो इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री है. 43 साल की ये एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं, जिन्होंने अपनी पिछली सीरीज के लिए 41 करोड़ रुपये और अपनी आने वाली फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ली है. हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा की.
6.Met Gala Details And Theme
कब और कहां होगा मेट गाला, जानें क्या है थीम
मेट गाला 2025 को लेकर मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट ने जानकारी शेयर की है. मेट गाला इस बार 5 मई को होगा. यह इवेंट हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है. वहीं, इसकी थीम इस बार सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है, जो कि मोनिका एल मिलर की 2009 की बुक स्लेव्स टू फैशन ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी से इंस्पायर है.