जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jul 06, 2025, 08:46 AM IST
1.सितारे जमीन पर
आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और 10 ऑटिज्म से पीड़ित कलाकार भी नजर आए हैं. जिन्होंने इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है. हालांकि आज हम फिल्म के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखते हैं और वह एक वक्त पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर थे. लेकिन वह यह सब छोड़ फिल्म एक्टर बन और उन्होंने सितारे जमीन पर कमाल कर दिखाया.
2.जगबीर राठी हैं यूथ वेलफेयर डायरेक्टर पद से रिटायर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर हरियाणवी एक्टर-लेखक और कवि जगबीर राठी की,जिन्होंने फिल्म में एक सख्त मिजाज वाले होटल मालिक की भूमिका अदा की है और अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. हाल ही में जगबीर ने रोहतक के एमडीयू के यूथ वेलफेयर डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं. फिल्म में वह मेंटली चैलेज कर्मचारी करीम के साथ गलत बर्ताव दिखाया है.
3.सितारे जमीन पर में अपने किरदार पर बोले जगबीर
उन्होंने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, '' मैं उस आदमी जैसा बिल्कुल नहीं हूं. लेकिन भूमिका इतनी जटिल थी कि उसे अस्वीकार करना संभव नहीं था. उनका अंतिम पश्चाताप फिल्म के गरिमा और समावेश के मैसेज को आगे बढ़ाता है. राठी के देहाती बोली की तुलना दंगल में उनके स्पोर्ट्स ऑफिसर की भूमिका से की जा रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने सपोर्टिंग रोल में शानदार काम किया है और खास हरियाणवी भाषा को अच्छे से इस्तेमाल किया है.
4.आमिर के बारे में बोले एक्टर
एक्टर ने आमिर खान की तारीफ की और उनके बारे में कहा कि उन्होंने ऐसा माहौल बनाया है, जहां हर को-स्टार घर जैसा महसूस करता है. जगबीर ने आमिर को बहुत विनम्र स्वभाव का बताया है. उन्होंने कहा, '' अगर आपको अच्छे भाव व्यक्त करने में मदद मिलती है तो वो खुद ही लाइट एडजस्ट कर लेते हैं.
5.सितारे जमीन पर के बारे में जगबीर ने कही ये बात
इस बीच उन्होंने सितारे जमीन पर के सोशल ड्रामा को दोहराने पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, समाज की अंतरात्मा को आकार देने वाली कहानियां फिर से कहने लायक हैं. जिस तरह से नैतिक मूल्यों को रिन्यू करने के लिए हर साल रामलीला का की जाती है, उसी तरह से जो फिल्में शिक्षा देती हैं नई पीढ़ियों के लिए नए रूप में आनी चाहिए.
सिचारे जमीन पर ने किया इतना कलेक्शन
काम को लेकर बात करें तो वह कई वेब सीरीज और कई हरियाणवी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह जल्द ही हरियाणी कॉमेडी बैंगन में नजर आएंगे. वहीं, सितारे जमीन पर अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म ने अब तक 137.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.