बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 30, 2025, 11:02 AM IST
1.Shatrughan Sinha
दरअसल, हम बात कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा की. जो कि जिया उल हक के सैन्य शासक बनने के दौर में उभरे थे. स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. वह फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में कीं.
2.Former President of Pakistan Muhammad Zia ul Haq Become Shatrughan Sinha fan
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक भी भारतीय सिनेमा के बहुत शौकीन थे और उन्हें इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा की एक्टिंग बेहद पसंद आने लगी और वह जिया उल हक के भी फेवरेट बन गए.
3.Shatrughan, Md Zia Ul Haq Become Friends
इसके बाद जिया उल हक और शत्रुघ्न की गहरी दोस्ती हो गई और एक्टर जब भी पाकिस्तान जाते थे तो वह स्पेशल गेस्ट होते थे. वहां, उनकी खूब खातिरदारी होती थी. एक्टर पाकिस्तान पहुंचने पर प्रेसिडेंट हाउस में रुका करते थे.
4.Shatrughan always Carry His Friendship With Md Zia Ul Haq
वहीं, जिया अल हक ने एक्टर को उस दौरान एक बार न्योता दिया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था. यह कोई पहली बार नहीं था जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव देखा गया, लेकिन उसके बाद भी शत्रुघ्न और जिया की दोस्ती बनी रही.
5.After Md Zia Ul Haq Death Shatrughan Sinha Meets His Family
बता दें कि साल 1988 में जिया उल हक की बहावलपुर प्लेन क्रैश में मौत हो गई. हालांकि उसके बाद भी शत्रुघ्न जिया के परिवार से जुड़े हुए हैं. साल 2013 में जिया के पोते की शादी में एक्टर शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था, '' जिया परिवार के साथ मेरे लंबे और इमोश्नल रिलेशनशिप रहे हैं. वहीं, एक्टर आज भी जिया अल हक की बेटियों से मिलते रहते हैं और उन्हें अपनी बहनों की तरह मानते हैं.
6.Shatrughan Sinha Was In NDA Government
शत्रुघ्न को लेकर बात करें तो 1999 से 2004 के दौर में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठन हुआ था. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा मंत्री थे. हालांकि उसके बाद वह कई अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हुए. वह फिलहाल तृणमूल कांग्रेस में हैं. वह आसनसोल से लोकसभा सांसद हैं.