जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Oct 16, 2024, 11:37 AM IST
1.Hema Malini films
हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के फिल्मी कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया है. राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही उन्हें ड्रीम गर्ल का टैग मिल गया जो आज भी उन्हीं के नाम है.
2.Hema Malini rejected Satyam Shivam Sundaram movie
कहा जाता है कि राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम बनाने के लिए अपनी जी-जान एक कर दी थी. फिल्म में रूपा के किरदार के लिए पहली पसंद जीनत अमान की जगह हेमा मालिनी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, पूरी स्क्रिप्ट सुनी और फिर स्क्रीन टेस्ट के लिए कॉस्ट्यूम लेकर चेंजिंग रूम तक गईं. फिर वहीं से अचानक वह स्टूडियो से निकल गईं. इसके बाद ये रोल जीनत की झोली में जा गिरा.
3.धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी
फिल्मों में आने के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के खूब चर्चे सुनने को मिले थे. दोनों ने एक साथ 24 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इसी दौरान उनके प्यार की शुरुआत हुई. हालांकि हेमा मालिनी का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ और धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश ने भी एक्टर को तलाक देने से इनकार कर दिया था. लेकिन उसके बाद भी दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की. जिसके बाद धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान रखा था और हेमा ने अपना नाम आयशा रखा था.वहीं, कपल की दो बेटियां है.
4.हेमा मालिनी से की थी दूसरी शादी
धर्मेंद्र ने फिर 1980 में धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं. एक बातचीत में हेमा ने बताया था कि वो धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं.
5.Hema Malini politics
हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में खूब शोहरत कमाई है. इसके बाद उन्होंने राजनीति जगत में कदम रखा और यहां भी खूब सफलता हासिल की. बीते 10 साल से वो राजनीति में एक्टिव हैं और मथुरा से तीन बार सांसद बन चुकी हैं.