जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jun 20, 2025, 03:18 PM IST
1.लिव-इन में रह रही हैं डायना पेंटी
डायना पेंटी पिछले 12 सालों से हर्ष सागर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें शादी करने का दबाव महसूस नहीं होता है. हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बताया कि वो सार्वजनिक रूप से हर्ष के बारे में ज्यादा नहीं बोलती हैं. बता दें कि हर्ष एक हीरा व्यापारी हैं.
2.शादी को लेकर डायना पेंटी ने कही ये बात
डायना पेंटी इस इंटरव्यू में कहा कि रिश्तों के मामले में वह पुराने जमाने की हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सागर के साथ 12 साल से हैं और उन्हें 22 साल से जानती हैं. शादी पर उन्होंने कहा 'मैं शादीशुदा नहीं हूं लेकिन मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं. यह एक ही बात है. आप रिश्ते का उसी तरह सम्मान कर रहे हैं.'
3.2012 में किया था डेब्यू
डायना पेंटी ने 2012 में रोमांटिक कॉमेडी कॉकटेल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो हैप्पी भाग जाएगी (2016) और लखनऊ सेंट्रल (2017), परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण (2018) और शिद्दत (2021) जैसी फिल्मों में नजर आईं.
4.छावा में आई थीं नजर
इस साल, वह छावा और दिलजीत दोसांझ की डिटेक्टिव शेरदिल जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. छावा में वो औरंगजेब की बेटी के रोल में थीं. उनका रोल भले ही छोटा था पर काफी चर्चा हुई थी.