जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Aug 21, 2023, 01:20 PM IST
1.Alia Bhatt In Beautiful Pink Chiffon Saree
आलिया भट्ट अपनी इस ऑल पिंक शिफोन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपना रानी वाला अवतार अपनाया हुआ है. एक्ट्रेस अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसे पहना था और उन्होंने इसके साथ मिनिमल मेकअप और बिंदी लगाई थी. जिसमें वह कमाल लग रही थी. एक्ट्रेस की इस साड़ी की कीमत हजारों में है. उनकी इस पिंक साड़ी की कीमत 48 हजार रुपये है.
2.Alia Bhatt Pink Silk Saree With Green Blocks
वहीं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने एक और साड़ी पहनी थी, जो कि पिंक सिल्क में थी और पैरेट ग्रीन से ब्लॉक बना था. जिसकी कीमत 58 हजार रुपये थी. इस साड़ी में भी आलिया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
3.Alia Bhatt Trending Multi Color Saree
वहीं, मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की अगली साड़ी जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है, वो है ये मल्टी कलर लाइट वेट साड़ी. इस साड़ी को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत भी 58 हजार तक है.
4.Alia Bhatt Sizzling Photos in Red Pink Saree
इस कलेक्शन में एक्ट्रेस की एक और साड़ी है, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. इसमें से एक्ट्रेस की रेड और पिंक साड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस साड़ी की कीमत भी 48 हजार रुपये है.
5.Alia Bhatt Looking Hot in Purple Saree
इसके अलावा एक्ट्रेस डार्क पर्पल और ऑल ब्लैक साड़ी में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस के इस साड़ी कलेक्शन को देख लोग दीवाने हो गए थे. वहीं, फिल्म में भी आलिया भट्ट साड़ी अवतार में ही दिखी हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.