जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Sep 24, 2024, 10:24 AM IST
1.Alia Bhatt name final for second baby
आलिया भट्ट ने राहा के जन्म से पहले नाम के लिए कितनी खोजबीन की थी. इस बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कहा 'राहा के जन्म से पहले, रणबीर कपूर और मैंने अपने परिवार से बच्चे के लिए नाम सुझाने को कहा था. इससे पता चलता है कि राहा के जन्म से पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार में नाम को लेकर गंभीर चर्चा हुई थी.'
2.आलिया भट्ट ने छोड़ी थी पढ़ाई
क्या आप जानते हैं कि आलिया ने स्कूल छोड़ दिया था. उन्होंने 12वीं पूरी करने से पहले ही एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था.
3.Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने इंटरनेशनल इवेंट पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी खूबसूरती बिखेरी थी. इसी साल आलिया लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. वो इसी साल मेट गाला में भी डेब्यू कर चुकी हैं.
4.Alia Bhatt Upcoming Movie Jigra
काम को लेकर बात करें, तो आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन वासन बाला के द्वारा किया गया है.
5.Alia Bhatt in Alpha
इसके बाद आलिया भट्ट शरवरी वाघ के साथ स्पाई थ्रिलर फिल्म अल्फा में नजर आएंगी.