जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Mar 15, 2025, 08:18 AM IST
1.Alia Bhatt Birthday
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट के बारे में, जो कि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 15 मार्च 1993 को बॉम्बे में हुआ था. एक्ट्रेस फिल्ममेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. महेश एक गुजराती हैं, लेकिन सोनी राजदान एक कश्मीरी पंडित और उनके पूर्वज जरमन-ब्रिटिशर्स हैं. इसी तरह से आलिया भट्ट के पास भी ब्रिटिश की नागरिकता है. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से की थी, लेकिन उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. इस दौरान वह अपना सारा ध्यान एक्टिंग पर लगाना चाहती थीं.
2.आलिया भट्ट डेब्यू
आलिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से साल 2012 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने भी इसी मूवी से डेब्यू किया था. ये पर हिट रही और आज आलिया टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
3.करोड़ों कमाती हैं आलिया
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आलिया आज एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके अलावा वो कई ब्रांड के एंबेसडर भी हैं जिससे वो करोड़ों कमाती हैं.
4.Alia Bhatt Ranbir Kapoor
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मुलाकात साल 2022 की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी. दोनों इस मूवी में बतौर कपल नजर आए थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़ गए. इसके बाद कपल ने 2022 में शादी कर ली.
5.Alia Bhatt Net Worth
एक्ट्रेस की नेटवर्थ पर नजर डालें तो आलिया भट्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 550 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. आलिया एक फिल्म के लिए 15 से 18 करोड़ तक चार्ज करती हैं. आलिया भट्ट एक एक्टर होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी, जिसमें डार्लिंग्स, और जिगरा जैसी फिल्में बनी हैं.
बता दें कि आलिया का मुंबई के बांद्रा में 32 करोड़ का घर है. इसके अलावा उनका लंदन के कोवेंट गार्डन में भी एक घर है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है और करीब 2 करोड़ की लैंड रोवर रेंज भी है.
6.इन फिल्मों में आएंगी नजर
काम को लेकर बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल दिखाई देंगे. इसके अलावा वह फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी और इसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगे.