बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 01, 2025, 01:50 PM IST
1.Reita Faria
भारत की पहली मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली रीता फारिया थीं. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में 1966 में ये खिताब अपने नाम किया था और देश का मान बढ़ाया था. बता दें कि वह एक मेडिकल स्टूडेंट थी और अब वह बतौर डॉक्टर काम कर चुकी हैं.
2.Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक गिनी जाती हैं. उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और उस दौरान वह सिर्फ 21 साल की थी. ऐश्वर्या आज दुनिया भर में मशहूर हैं और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं.
3.Diana Hayden
डायन हेडन ने साल 1997 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाया था और उस दौरान वह महज 24 साल की थीं. यह ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वह फिल्मों और टीवी में नजर आईं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.
4.Yukta Mookhey
युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाया था और तब वह सिर्फ 22 की थीं. इसके बाद उन्होंने मॉडल के तौर पर काम किया और कुछ फिल्मों में भी वह नजर आईं, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
5.Priyanka Chopra
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाया था और तब वह सिर्फ 18 साल की थीं. वह आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने काम लिए पहचानी जाती हैं.
6.Manushi Chillar
लिस्ट में आखिरी नाम मानुषी छिल्लर का है, जिन्होंने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और उस दौरान वह 20 साल की थीं. मानुषी एक मेडिकल स्टूडेंट थीं, लेकिन मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम शुरू किया. मानुषी ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से डेब्यू किया. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.