बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Nov 27, 2024, 01:22 PM IST
1.Aditi Rao Hydari Siddharth wedding photoshoot
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक बार फिर राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला किले में बड़े पारंपरिक तरीके से शादी की है. इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
2.Couple seen in Sabyasachi wedding couture
अदिति राव हैदरी ने टेक्सचर्ड फिनिश वाला लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है जिसे सब्यसाची हेरिटेज ब्राइडल कलेक्शन से लिया गया है. वहीं एक्टर क्रीम कलक की शेरवानी में दिखे.
3.Aditi Siddharth lavish wedding
अदिति और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी का जश्न मनाया. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर अदिति ने लिखा 'जिंदगी में सबसे अच्छी चीज जो साथ में है, वो है एक-दूसरे को.'
4.Fans shower love to newly wed
जैसे ही अदिति की फोटोज सामने आई फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके. लोग जमकर एक्ट्रेस की खूबसूरती तारीफ कर रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.
5.Aditi Siddharth made for each other
अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना में शादी की थी जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे.