बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | May 21, 2025, 04:48 PM IST
1.Aditi Rao Hydari at Cannes
अदिती ने अपने लुक से हर बार किसी को अपना दीवाना बना लिया है. वो कान्स में अलग ही अंदाज में नजर आईं हैं जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
2.Aditi Rao Hydari red saree look
अदिती ने रॉ मैंगो की रेड साड़ी पहनी हुई थ. उन्होंने फ्रेंच रिवेरा में जमकर पोज दिए और अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है.
3.Aditi Rao Hydari at Cannes 2025
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान रेड कलर की ब्लू बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहनी थी. इस दौरान वह सिंपल मेकअप में नजर आईं और साथ ही उन्होंने भी ऐश्वर्या की तरह सिंदूर लगाया था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में एक हेरिटेज चोकर पहना था.
4.Aditi minimalistic look
अदिति ने लाल साड़ी, लाल बिंदी और सिंदूर लगाया हुआ था. इसके साथी ही अपने लुक को उन्होंने एक एलिगेंट चोकर और झुमके से पूरा किया.