जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jun 01, 2025, 10:11 AM IST
1.Aamir Khan Talk About Mahabharat
दरअसल, राज शमनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आमिर खान ने महाभारत को लेकर बात की और कहा, '' यह स्तरित है, इसमें इमोशंस हैं, इसका पैमाना है, दुनिया में जो कुछ भी आपको मिलता है, वह आपको महाभारत में मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो वर्षों से उनके साथ रही है, जिसे बड़े पर्दे पर लाने का सपना उन्होंने हमेशा देखा था.
2.Aamir Khan Talk About His Mistakes
राज शमनी के साथ पॉडकास्ट पर आमिर खान से पूछा गया कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती क्या है. इस पर सुपरस्टार ने कहा, '' मैंने एक नहीं बल्कि कई गलतियां की हैं. लेकिन मुझे लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उन गलतियों की वजह से ही हूं, सिर्फ अपनी सफलता की वजह से नहीं बल्कि अपनी गलतियों की वजह से भी हूं.
3.आमिर खान नेटवर्थ
खबरों की मानें तो साल 2024 में आमिर खान की नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये थी. आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. उनकी फिल्म गजनी के नाम ये रिकॉर्ड है. वो बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में से एक हैं.
4.Mahabharat Will Release In Some Parts
हालांकि आमिर खान ने यह भी कहा है कि उन्हें अभी इस बारे में नहीं पता कि वे महाभारत में एक्टिंग करने वाले हैं या फिर नहीं. क्योंकि उनकी टीम हर एक किरदार के लिए एक सही एक्टर का चयन करेगी. उन्होंने कहा, '' हम देखेंगे कि किस भूमिका के लिए कौन सही है. इसके आगे उन्होंने बताया कि महाभारत के कई पार्ट होने वाले हैं. एक्टर ने कहा, '' मुझे नहीं लगता कि आप महाभारत को एक फिल्म में बता सकते हैं, इसलिए यह कई फिल्मों में होगी. मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन हमें कई डायरेक्टर्स की आवश्यकता हो सकती है. इसे तय समय में पूरा करने के लिए हमें एक से ज्यादा डायरेक्टर्स की जरूरत होगी.