बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Dec 01, 2024, 11:43 AM IST
1.Aditi Rao Hydari, Siddharth Marriage
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में राजस्थान में दूसरी बार शादी की है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस शादी में अदिति ऑल रेड लहंगा में नजर आई हैं और सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखे हैं. इससे पहले कपल ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.
2.Arshad Warsi, Maria Goretti
लिस्ट में दूसरा नाम अरशद वारसी का है, जिन्होंने मारिया गोरेट्टी से 14 फरवरी 1999 को पहली बार शादी की थी. इसके बाद अपनी शादी के 25 साल पूरे होने पर अरशद और मारिया ने 23 जनवरी 2024 को कोर्ट मैरिज की थी.
3.Ronit Roy, Neelam Roy marriage
टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रोनित रॉय भी अपनी पत्नी संग दो बार शादी रचा चुके हैं. उन्होंने 25 दिसंबर 2003 को शादी की थी और अपनी शादी के 20 साल पूरे होने पर दूसरी बार गोवा के मंदिर में पत्नी संग दोबारा शादी रचाई.
4.Natasa Stankovic, Hardik Pandya Divorce
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 31 मई 2020 को शादी की थी. कपल का एक बेटा भी है. हालांकि इस साल उन्होंने जुलाई के महीने में अलग होने को लेकर घोषणा की.
5.Sanjay Dutt, Manyta Dutt marriage
एक्टर संजय दत्त ऐसे तो तीन शादिया कर चुके हैं. उन्होंने दूसरी शादी से टूटने के बाद मान्यता दत्त संग 2008 में शादी की थी. अपनी शादी के 16 साल बाद कपल ने 9 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर से सात फेरे लिए थे. बता दें कि संजय और मान्यता के दो जुड़वा बच्चे हैं.