जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) की बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का हिटलर संग कनेक्शन है.
फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) की बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने उड़ता पंजाब (Udta Punjab), राजी (Raazi), गली बॉय (Gully Boy) और गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) जैसी कई फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी है. आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड (National Award) भी अपने नाम किया है. वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी और उसी साल उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया का एडोल्फ हिटलर के साथ भी कनेक्शन है. इस बारे में खुद आलिया ने बात की.
आलिया के परदादा कार्ल होल्जर सेकंड वर्ल्ड वॉर से पहले एडोल्फ हिटलर के खिलाफ एक अंडरग्राउंड न्यूजपेपर चलाते थे. पिछले साल द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इसी बारे में बात की थी. आलिया ने कहा, '' मेरी नानी जर्मनी से हैं. जाहिर है, हम जानते हैं कि उस समय जर्मनी में क्या हो रहा था. उनके पिता, मेरे परदादा, हिटलर के खिलाफ एक न्यूजपेपर चलाते थे.
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस नहीं बल्कि बेटी राहा के लिए यह प्रोफेशन चुनना चाहती हैं आलिया भट्ट
आलिया का है हिटलर संग कनेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा, '' मेरी मां का परिवार जर्मनी से है. हिटलर के सत्ता में आने से ठीक पहले वो पूर्वी बर्लिन में रहते थे. मेरे दादा कार्ल होल्जर हिटलर के खिलाफ एक अंडरग्राउंड न्यूज पेपर चलाते थे.'' वह यहूदी नहीं थे, लेकिन फासीवाद के खिलाफ थे. उसे कैद कर लिया गया और उन्हें एक कैंप में डाल दिया गया था. उसका एकमात्र कारण था कि उनके पास एक अच्छा वकील था. आखिर में उन्हें रिहा कर दिया गया लेकिन उन्हें जर्मनी छोड़ने के लिए कहा गया, तब सेकेंड वर्ल्ड वॉर शुरू हो चुका था और वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड चले गए. सोनी राजदान का जन्म इंग्लैंड में जर्मन मां गर्ट्रूड होल्जर और कश्मीरी पंडित पिता एन राजदान के घर हुआ था.
यह भी पढ़ें- जानें Alia Bhatt की सिंपल डाइट, जिसकी मदद से आप भी कर सकते हैं वजन कम
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट
काम को लेकर बात करें तो आलिया भट्ट आने वाली फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी. बता दें कि टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 और वॉर 2 के बाद अल्फा यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की अगल किस्त है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस यानी कि 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी होंगी. इसमें अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.