बॉलीवुड
डॉन 3 (Don 3) को लेकर खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक साथ नजर आने वाले हैं.
डॉन 3 (Don 3) की शूटिंग शुरू होने वाली हैं. फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह(Ranveer Singh) नजर आएंगे. इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने डॉन का रोल किया है और इसके बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी डॉन का किरदार निभा चुके हैं. डॉन 2 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन अब खबरें आ रहे हैं कि प्रियंका और शाहरुख खान भी डॉन 3 में साथ नजर आएंगे.
दरअसल, जानकारी के मुताबिक पहले कियारा आडवाणी डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली थी. हालांकि वह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, जिसके कारण इस प्रोजेक्ट से उन्होंने अपना हाथ खींच लिया है. जिसके बाद इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि डॉन 3 में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे. एक सूत्र ने फिल्म को लेकर कहा, '' निर्माता शाहरुख खान के किरदार को शामिल करके कुछ ड्रामा जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
इस बीच बॉलीवुड हंगामा ने प्रियंका चोपड़ा की फ्रेंचाइजी में संभावित वापसी की जानकारी दी है. इसमें कहा गया, ''संभावना है कि प्रियंका चोपड़ा डॉन फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकती हैं.'' अगर डॉन 3 में शाहरुख खान और प्रियंका वापस आएंगे, तो बहुत लंबे वक्त के बाद दोनों कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे.यह खबर दोनों के फैंस के लिए बहुत बड़ी है. बता दें कि दोनों को आखिरी बार साल 2011 की डॉन 2 में देखा गया था और दोनों के अफेयर की अफवाहों के बाद काफी विवाद हुआ था. इससे शाहरुख की पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ा था, जिसके बाद शाहरुख और प्रियंका ने कभी साथ काम नहीं किया.
फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी. इसका डायरेक्शन फरहान अख्तर करेंगे. इस बीच प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 में व्यस्त हैं. वहीं, हाल ही में उनकी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट ओटीटी पर रिलीज हुई है. शाहरुख खान भी फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.