जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता पर बिश्नोई समाज ने नाराजगी जाहिर की है और सड़कों पर दोनों के पुतले जलाए हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और बिश्नोई समुदाय (Bishnoi Community) के बीच लगातार विवाद जारी है. बिश्नोई समाज अभी भी सलमान खान से काफी भड़का हुआ है और लगातार उन्हें धमकी मिल रही है. बीते दिनों सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दबंग खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई. वहीं, अब एक्टर और उनके पिता के सड़कों पर बिश्नोई समाज के द्वारा पुतले जलाए गए हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, बीते दिनों सलीम खान ने बयान दिया था कि उनके बेटे सलमान खान ने काला हिरण नहीं मारा है, जिसपर बिश्नोई समाज ने नाराजगी जाहिर की है और उनके पुतले जलाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह जोधपुर में बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के उत्सव के दौरान की है. तस्वीरों में बिश्नोई समाज के सदस्य सलमान खान और उनके पिता के पुतले जलाते हुए और एक्टर से माफी की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Aishwarya Rai Relationship के Sohail Khan ने खोले थे राज, लगाए थे ऐसे गंभीर आरोप
सलीम खान के बयान से गुस्साया बिश्नोई समाज
प्रदर्शनकारियों ने कहा, '' हम बिश्नोई हैं, ऐसे ही किसी को बदनाम नहीं करते हैं. 26 साल पहले जब मामला दर्ज हुआ था, तब बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक समेत कई लोग मौजूद थे. सलीम खान गलत बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. सलीम खान के बयान से पूरा समुदाय आहत हुआ है. हम काले हिरण मामले में न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. हम सड़कों पर उतरकर भी विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने ठुकराया था इन 7 फिल्मों का ऑफर, 5 रही थी ब्लॉकबस्टर
सलमान खान नहीं हो निर्दोष
उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि सुपरस्टार वाकई में उतने ही निर्दोष हैं, जितने उनके पिता कहते हैं, तो उन्होंने देश भर से वकील क्यों नहीं किए हैं. इससे प्रदर्शनकारियों को शक हुआ, क्योंकि उनका मानना था कि इतने सारे वकीलों को नियुक्त करने से पता चलता है कि वह उतना निर्दोष नहीं हो सकता है, जितना दावा किया गया है.
माफी न मांगने पर बिश्नोई समाज करेगा आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उनके समुदाय का हिस्सा है और बिश्नोई परंपरा के 29 नियमों का पालन करता है. उन्होंने वॉर्निंग दी कि अगर सलमान खान ने माफी नहीं मांगी तो सनातन हिंदू समाज उनके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.