बॉलीवुड
Love And War फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने इस मूवी के सेट पर हॉस्पिटल बनवाया है जिसकी वजह भी सामने आ गई है.
हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली बीते साल अपनी पहली वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब चर्चा में थे. ये भारत की सबसे मंहगी वेब सीरीज में से एक बन गई थी. इसके बाद वो अपनी अगली फिल्म लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं जिसमें बॉलीवुड स्टार्स की ऐसी तकड़ी दिखने वाली है जो पहले कभी नहीं दिखाई दी. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक साथ दिखाई देंगे. अब खबरें हैं कि इस फिल्म के सेट पर भंसाली ने हॉस्पिटल बनाया है.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इस हफ्ते गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के प्राइम फोकस स्टूडियो में इसकी शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. मिड डे की खबर की मानें तो शूटिंग के शुरुआती कुछ दिनों के लिए एक अस्पताल का सेट बनाया गया है.
पोर्टल ने प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग शुरू हुई है. साथ ही बताया कि फिल्म सिटी के एक बड़े फ्लोर पर अस्पताल का सेट बनाया गया है. सूत्र का कहना है कि भंसाली खुद सेट की बारीकियों में व्यक्तिगत रूप से शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Love & War का करना होगा लंबा इंतजार, पहले निपटा लें Sanjay Leela की ये 9 फिल्में
फिल्म में लव ट्रायएंगल दिखाई दे सकता है. फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया था. लव स्टोरी और ड्राम से भरी ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज की जानी थी. फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर 2025 रखी गई है पर इसे टाल कर 20 मार्च 2026 कर दिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.