बॉलीवुड
आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों चल रहे हिंदी-मराठी भाषा के विवाद को लेकर बात की है और उन्होंने बताया कि उन्होंने भाषा में भाषा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi) का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) नजर आई हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है.इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इन दिनों चल रहे हिंदी-मराठी भाषा के विवाद को लेकर बात की है और उन्होंने बताया कि उन्होंने भाषा में भाषा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. एक्टर ने अलग-अलग राज्यों और कल्चर में बिताए अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.
दरअसल, आईएएनएस से बात करते हुए आर माधवन ने इस बात पर जोर दिया किया कि भाषा कभी भी उनके लिए बाधा नहीं बनी. उन्होंने कहा, '' नहीं मुझे कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं हुआ. मैं तमिल बोलता हूं. मैं हिंदी बोलता हूं और मैंने कोल्हापुर में भी पढ़ाई की है. मैंने मराठी भी सीखी है. इसलिए मुझे भाषा की वजह से कभी कोई समस्या नहीं हुई, न तो भाषा जानने की वजह से और न ही न जानने की वजह से.
यह भी पढ़ें- R Madhavan ने तोड़ा लाखों फैंस का दिल, Aap Jaisa Koi को बताया आखिरी रोमांटिक फिल्म
बता दें कि भाषा को लेकर विवाद पहली बार अप्रैल में तब सामने आया जब महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मराठी और अंग्रेजी के अलावा हिंदी को भी तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया. यह कदम कथित तौर पर राष्ट्रीय त्रिभाषा नीति के अनुरूप था, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र अपनी शिक्षा के दौरान तीन भाषाएं सीखें. तनाव तब और बढ़ गया जब मनसे कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गैर मराठी भाषियों को निशाना बनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
यह भी पढ़ें- रोमांटिक मूड में हैं तो पार्टनर के साथ R Madhavan की ये फिल्मे देखिए, लव लाइफ पर पड़ेगा पॉजिटिव असर
हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन ने हिंदी मराठी भाषा विवाद पर अपने विचार शेयर करने के लिए कहा गया था. एक्टर ने इस दौरान फिर अपनी फिल्म सिंघम के फेमस डायलॉग आता माझी सटकली में जवाब दिया. हिंदी मराठी भाषा विवाद के बीच कई मशहूर हस्तियों ने भाषाई विविधता के लिए अपना समर्थन व्यस्क किया. सिंगर उदित नारायण ने क्षेत्रीय भाषाओं और कल्चर के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र में काम करते हैं और स्थानीय भाषा को महत्व देते हैं, लेकिन सभी भारतीय भाषाओं को समान मान्यता मिलनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.