बॉलीवुड
Priyanka Chopra आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति और बेटी के साथ कुछ अनदेखे पलों को शेयर किया है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ग्लोबल स्टार आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Birthday) आज 43 साल की हो गई हैं. 18 जुलाई 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी प्रियंका एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई थीं. किसे पता था कि वो एक दिन ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखेंगी और फिर मिस वर्ल्ड बनकर दुनिया पर राज करेंगी. आज उनके बर्थडे पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें विश कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने भी खास पलों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति निक जोनस और बेटी मालती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इसमें वो अपने पति निक जोनस के साथ पोज देती नजर आईं. फिर वो अपनी बेटी मालती मैरी के साथ आराम करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने एक लंबा नोट लिखा और निक जोनास और मालती मैरी को 'सबसे बड़ा गिफ्ट' कहा.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस में भी माहिर हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स
एक्ट्रेस ने लिखा 'मैं सूर्य के चारों ओर एक और साल में एंट्री करने की तैयारी कर रही हूं. अपने जन्मदिन से पहले की शाम पर, मैं बस आभारी हूं. मैं यूनिवर्स में संरक्षित महसूस करती हूं और मुझे दिए गए सभी उपहारों के लिए बहुत आभारी हूं. मेरा परिवार मेरा सबसे बड़ा उपहार है और दुनिया भर में मेरे सभी अविश्वसनीय शुभचिंतक हैं. धन्यवाद. इसलिए अपार कृतज्ञता के साथ मैं 43 साल की हो रही हूं.'
साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद, प्रियंका ने एक्टिंग में अपना करियर तलाशा था. उन्होंने साल 2003 में सनी देओल के साथ फिल्म 'द हीरो' से बॉलीवुड में आगाज किया. इससे पहले एक्टिंग की शुरुआत प्रियंका एक साल पहले तमिल फिल्म 'थमीजान' से कर चुकी थीं. बाद में उन्होंने लगातार हिट फिल्मे देनी शुरू कर दी. अब वो शादी के बाद विदेश में बस गई हैं और हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में बिजी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.