जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के वकील ने उनके हेरा फेरी 3 (Hera Pheri) से बाहर होने की वजह का खुलासा कर दिया है.
दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. वह मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर होने को लेकर हैडलाइन बने हुए हैं. हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. लेकिन अचानक एक्टर के बाहर होने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने कानूनी नोटिस भेजा था और आरोप लगाया था कि एक्टर ने एग्रीमेंट के बाद भी फिल्म से अपना नाम वापस लिया है. वहीं, अब परेश रावल के वकील ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है.
जवाब में परेश के वकील, आनंद और नाइक ने बताया कि समझौते को समाप्त करने का उनका फैसला न केवल सही था, बल्कि प्रोजेक्ट की तैयारियों की चिताओं पर आधारित था. कानूनी टीम ने IANS से बातचीत में कहा, '' हमने नोटिस का जवाब दिया है, और परेश रावल का टर्मिनेशन मजबूत कानूनी आधार पर है. मेकर्स ने उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट का ड्राफ्ट भी नहीं दिया था, जो हमारे क्लाइंट के साथ जुड़ने के लिए जरूरी था. इसके कारण ओरिजिनल फिल्मों के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हमारे क्लाइंट को नोटिस भेजा और फिल्म बनाने पर सवाल खड़े किए, जिसके कारण हमारे क्लाइंट ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया और टर्म शीट को खत्म करके ब्याज समेत पैसे वापस कर दिए.'' बताया जा रहा है कि दें कि एक्टर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह फिरोज नाडियाडवाला के साथ अपने रिश्ते को खराब नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म से दूर रहने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 से बाबू भैया ने क्यों ली एग्जिट? Paresh Rawal के वकील देंगे इसका जवाब
बता दें कि यह कानूनी लड़ाई उस दौरान शुरू हुई थी जब परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन को फिरोज नाडियाडवाला ने कानूनी नोटिस भेजा था. क्योंकि फिरोज ने साल 2000 की हेरा फेरी और फिर 2006 की फिर हेरा फेरी का निर्माण किया था. फिरोज के पास फिल्म के राइट्स थे. वहीं, परेश ने 27 मार्च को हेरा फेरी 2 के लिए टर्म शीट पर साइन किए थे. कथित तौर पर यह कानून रिव्यू के बिना हुआ था. परेश इस दौरान प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की अगली फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे थे.
जिसके कारण इस विवाद के बाद परेश रावल ने अपना नाम वापस ले लिया और उसके बाद केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया. फिर एक्टर ने भी लीगल कदम उठाया और 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट वापस की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.