जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर होने के बाद परेश रावल को फिल्म के साइनिंग अमाउंट समेत ब्याज लगाकर पैसा वापस करना पड़ा है.
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही है. दरअसल, इस फिल्म से परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसको लेकर खुद एक्टर ने पुष्टि की थी. वहीं, इसके बाद फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है. वहीं परेश रावल के पीछे हटने के बाद अब एक्टर को साइनिंग अमाउंट समेत ब्याज लगाकर पैसा वापस करना पड़ा है.
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र ने इस मामले में कहा है कि, '' परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत सालाना ब्याज लगाकर वापस कर दिया है. फिल्म से बाहर होने के लिए उन्होंने थोड़ा सा अमाउंट और बढ़ाकर दिया है. सूत्र के मुताबिक, '' परेश रावल को टर्म शीट के मुताबिक 11 लाख रुपये का अमाउंट दिया गया था. फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये दिए जाने थे, इस टर्म शीट में ये भी बताया गया था कि बाकी का पैसा यानी कि 14 करोड़ 89 लाख रुपये फिल्म रिलीज होने के बाद मिलने वाला था.
यह भी पढ़ें- शर्त लगा लो, Hera Pheri 3 से जुड़ी इस बात को जानकर टूट जाएगा आपका दिल!
सूत्र ने आगे कहा, '' फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली थी और यह मूवी 2026 के आखिर या फिर 2027 के शुरुआत में रिलीज हो सकती थी. यानी कि परेश रावल को फिल्म का पूरा अमाउंट रिलीज के बाद मिलता, जिसमें करीब दो साल लगते.
यह भी पढ़ें- पसंद है Akshay Kuamr और Paresh Rawal की जोड़ी, तो जरूर देखें ये 9 फिल्में
बता दें कि हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे. वहीं, दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था और तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट 2024 में हुई थी. जिसके बाद फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि परेश रावल के बाद बाबू भैया का किरदार कौन निभाएगा, यह अभी मेकर्स ने कंफर्म नहीं किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.