Twitter
Advertisement

Chutney For Uric Acid Control: यूरिक एसिड के मरीज खाएं ये देसी चटनी, जोड़ों के दर्द और गठिया में मिलेगा आराम   

किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके

IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल खत्म, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए चाहिए 35 रन

नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर

Rashifal 04 August 2025: कर्क और धनु वाले सेहत का रखें खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

Gadar 2, Pathaan या Jailer नहीं ये है 2023 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म, लागत से कई गुना ज्यादा की है कमाई

बॉलीवुड की हाइएस्ट बजट फिल्में जैसे गदर 2(Gadar 2) और पठान(Pathaan) से कई ज्यादा इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर अपनी लागत से कई गुना कमाई की है.

Latest News
Gadar 2, Pathaan या Jailer नहीं ये है 2023 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म, लागत से कई गुना ज्यादा की है कमाई

Gadar 2 Pathaan 

डीएनए हिंदी: इस साल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अच्छा मुनाफा हुआ है. साल के आठ महीनों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसमें गदर 2(Gadar 2), शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की पठान(Pathan), आदिपुरुष (Adipurush) और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(Rocky Aur Rani kii prem kahaani) जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी फिल्में है जिन्होंने बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जिसमें से वरिसु(Varisu), पोन्नियिन सेल्वन II(Ponniyin Selvan: II) और जेलर(Jailer)जैसी तमिल फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इन फिल्मों का बजट करोड़ों में रहा है. वहीं, ये फिल्में बॉलीवुड की इस छोटे बजट की हिंदी फिल्म की तरह कारोबार नहीं कर पाई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी की, जो कि 15 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी. वहीं, कम बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 303 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि इस फिल्म में कोई भी बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार एक्टर नहीं था. 

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

द केरल स्टोरी फिल्म केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की कहानी है. बताया जाता है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया था कि हिंदू महिलाओं के ग्रुप को इस्लाम धर्म में परिवर्तित करवाया गया था और उन्हें आईएसआईएस में शामिल करने के लिए मजबूर किया जाता है. फिल्म में मुख्य भूमिका में अदा शर्मा नजर आई थीं. वह फिल्म में केरल की एक हिंदू महिला के रूप में नजर आई हैं, जिसे बाद में इस्लाम अपनाने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है और सिरीया भेज दिया जाता है, जहां उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है और उसे प्रताड़ित भी किया जाता है. इसके अलावा फिल्म में सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी भी सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर नजर आई हैं. 

ये भी पढ़ें- गोल्ड डिगर टैग पर भड़की Sushmita Sen, एक्ट्रेस ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं सुदिप्तो सेन

निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इन द नेम ऑफ लव नाम की एक डॉक्यूमेंट्री पर भी काम किया है, जिसमें बताया गया है कि साल 2009 के बाद केरल की 17 हजार से ज्यादा लड़कियां और मैंगलोर की 15 हजार से ज्यादा हिंदू और ईसाई समुदायों की लड़कियां को इस्लाम में परिवर्तित करवा दिया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया अफगानिस्तान और अन्य आईएसआईएस और तालिबान के क्षेत्रों में पहुंच गई हैं. 

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलने में हुई परेशानी

इस फिल्म को जमकर तारीफें मिलने के बाद भी कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए मिला है. इसको लेकर निर्देशन ने कहा था कि वे अभी भी किसी अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म से डील का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई ऑफर नहीं आया है. उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री उन्हें सजा देने के लिए एक साथ हो गई है. सेन ने कुछ महीने पहले इसके बारे में एक न्यूज़ पोर्टल को बताया था. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि यह zee 5 के द्वारा खरीदी जा चुकी है.  

पठान बनी साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

वहीं, आपको बता दें कि द केरल स्टोरी साल 2023 की सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म ने इतने विवादों के बाद भी अच्छी कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है. यह साल 2023 की हिट फिल्मों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान 2023 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 1050.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि इसका बजट 250 करोड़ का था.

ये भी पढ़ें- Jawan के नए वीडियो ने मचाया तहलका, Shah Rukh Khan ने दिखाए 'न्याय के 5 चेहरे'

कम बजट की इस फिल्म ने कि कई गुना कमाई

वहीं, 80 करोड़ के बजट में तैयार की गई सनी देओल की फिल्म गदर2 ने अभी तक 525 करोड़ के साथ अच्छी कमाई की है. हालांकि गदर 2 पठान से काफी पीछे है. वहीं, रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है, जिसका बजट 200 करोड़ रुपये था. इन सभी फिल्मों की तुलना में द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ के बजट में 303 करोड़ से ज्यादा की  कमाई कर 667.40 प्रतिशत का मुनाफा किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement