जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
आमिर खान (Aamir Khan) रीना दत्ता (Reena Dutta) और किरण राव (Kiran Rao) के बाद एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड बेंगलुरु से है.
आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं. आमिर सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर की लव लाइफ हमेशा से ही लोगों के लिए एक विषय रही है. सभी जानते हैं कि उन्होंने दो शादियां की हैं. जिसमें से सबसे पहले उन्होंने रीना दत्ता (Reena Dutta) से शादी की थी और उसके बाद किरण राव (Kiran Rao) से. हालांकि दोनों से तलाक हो चुका है और अब एक्टर को अपना तीसरा प्यार मिल गया है. तो चलिए जानते हैं एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में.
दरअसल, चल रही खबरों की मानें तो आमिर खान तीसरी बार किसी रिश्ते में है और वह बेंगलुरु की एक मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की लवर बेंगलुरु की गौरी है और उनका बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है. इससे पहले फिल्मफेयर ने बताया था कि आमिर ने गौरी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया है और कथित तौर पर उनका परिवार सुपरस्टार के लिए काफी खुश है.
यह भी पढ़ें- फिर प्यार में पड़े Aamir Khan, मिस्ट्री गर्ल को परिवार से मिलवाया? क्या है पूरा माजरा
आमिर ने गौरी को परिवार से मिलवाया
फिल्मफेयर ने एक्टर के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा था, '' आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है. हमें उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए और पर्सनल डिटेल्स को सामने नहीं लाना चाहिए. लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आमिर ने हाल ही में उस महिला को अपने पूरे परिवार से मिलवाया था और मुलाकात अच्छी रही थी.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में, जिससे चमकी शाहरुख-सलमान का करियर
आमिर खान कर चुके हैं दो शादियां
आमिर खान की लव लाइफ को लेकर बात करें, तो उन्होंने पहली शादी 1996 में रीना दत्ता से की थी. आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1996 को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. धार्मिक मान्यताओं और कई मतभेदों के चलते उनकी शादी में मुश्किलें आईं. आमिर से शादी के लिए रीना अपने परिवार के खिलाफ गईं. दरअसल, रीना हिंदू हैं और आमिर मुस्लिम हैं और इसलिए रीना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. हालांकि इसके बाद भी कपल ने शादी की थी, लेकिन शादी के 16 साल बाद 2002 को कपल ने तलाक ले लिया था.
रीना संग तलाक के बाद आमिर किरण राव के साथ रिलेशनशिप में आए. वह फिल्म लगान के दौरान आशुतोष गोवारिकर को असिस्ट कर रही थीं और तभी वे करीब आए और प्यार हो गया. किरण को चार साल तक डेट करने के बाद आमिर ने 28 दिसंबर 2005 को शादी और इस कपल ने 2011 में अपने बेटे आजाद का स्वागत किया. हालांकि कपल ने 3 जुलाई 2021 को तलाक ले लिया और अपनी 15 साल की शादी को खत्म कर दिया.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर
काम को लेकर बात करें, तो आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.