बॉलीवुड
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के 37वें जन्मदिन के मौके पर पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने खूब प्यार लुटाया है और खास अंदाज में उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दीं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं, हाल ही में विक्की कौशल 37 साल के हो गए हैं. विक्की के बर्थडे के मौके पर पत्नी कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी कपल सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस विक्की के कंधे पर सिर रखे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, '' हैप्पी विक्की डे''.
बॉलीवुड सेलेब्स ने विक्की को जन्मदिन की बधाई दी है. डायरेक्टर जोया अख्तर ने कटरीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, '' हैप्पी बी विक्की. एक्ट्रेस करीना ने रेनबो कमेंट किया है. वहीं, विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने कटरीना की पोस्ट पर रेड हार्ट के साथ क्यूटीज कमेंट किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. सनी ने लिखा, '' हैप्पी बर्थडे मेरी जान''. इसके साथ उन्होंने विक्की कौशल के बर्थडे की फोटो दिखाई है, जहां पीछे हैप्पी बर्थडे बैनर और गुब्बारे लगे हुए हैं और एक्टर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. जब कटरीना कैफ कॉफी विद करण शो में नजर आईं थी और वहां उन्होंने कहा था कि वह विक्की के साथ काम करना पसंद करेंगी. इसके बाद जब विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना के साथ शो पर पहुंचे तो करण जौहर ने इस बारे में उन्हें बताया, तो विक्की काफी हैरान हो गए थे और वो एक्साइटमेंट में बेहोशी का एक्ट करते हुए नजर आए थे.
इसके बाद दोनों ने एक अवॉर्ड शो में स्टेज शेयर किया था. जहां पर विक्की कौशल ने मजाक में कटरीना से पूछा था कि आप एक अच्छा सा विक्की कौशल ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती? आखिरकार शादियों का मौसम है. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थी और कपल ने इसके बाद 9 दिसंबर 2021 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली.
यह भी पढ़ें- कभी चॉल में रहा ये एक्टर, झेली गरीबी, फिर 2025 में दे डाली भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
काम को लेकर बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म छावा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने संभाजी महाराज की भूमिका अदा की थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के रोल में दिखाई दी थी. छावा में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आए थे. यह मूवी एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.