बॉलीवुड
परेश रावल (Paresh Rawal) के हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर होने को लेकर एक्टर जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एक बार फिर से इसपर विचार करना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए.
परेश रावल (Paresh Rawal) ने आइकॉनिक फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri 3) के तीसरे पार्ट से एग्जिट ले ली है. जिसके बाद से लगातार परेश रावल खबरों में बने हुए हैं. एक्टर के बाहर होने से उनके फैंस भी काफी हैरान है. हर कोई चाहता है कि इस कॉमेडी फिल्म में बाबूराव गणपतराव आप्टे की वापसी हो. जहां तक कि उनके को-स्टार जॉनी लीवर (Johnny Lever) भी यही चाहते हैं. हाल ही में हाउसफुल 5 (Housefull 5) के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे और इस इवेंट के दौरान उन्होंने परेश के हेरा फेरी 3 से बाहर होने की बात की है.
दरअसल, सभी जानते हैं कि जॉनी लीवर और परेश रावल हेरा फेरी में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दोनों के बीच फिल्म में टक्कर दिखाई गई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. जॉनी ने परेश के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, '' मुझे लगता है कि उनको फिल्म लेनी चाहिए, बैठकर बात करें, मामला सुलझाएं क्योंकि फैंस बहुत मिल करेंगे परेश जी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसा उनके बिना. तो बात करके हल करना चाहिए, मेरी नजर में ये यही सही है.
यह भी पढ़ें- Paresh Rawal पर कमेंट करने वालों को Akshay Kumar ने दिया जवाब, बताया बाबू भैया ने क्यों छोड़ी Hera Pheri 3
बता दें कि हेरा फेरी में जॉनी ने मुन्ना भाई का किरदार निभाया था. तो इसपर जब उनसे पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 में वह अपनी भूमिका दोबारा निभाने के लिए कांटेक्ट किया गया है. इसपर उन्होंने कहा, '' मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है, कि आप बुक हो गए हैं( हंसते हुए).
अक्षय ने हेरा फेरी से बाहर निकलने को लेकर परेश के साथ कानूनी लड़ाई के बावजूद उनका बचाव किया है. हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे परेश राव के बाहर होने के बारे में पूछा और यह भी कहा कि लोग इस फ्रेंचाइजी से उनके बाहर होने के फैसले को बेवकूफी बता रहे हैं.
अक्षय ने परेश को लेकर जवाब दिया और कहा, '' सबसे पहले मैं यह कहूंगा कि अपने को-स्टार के लिए बेवकूफी जैसे शब्द का इस्तेमाल करना, मुझे पसंद नहीं और यह सही नहीं है. मैंने 32 साल उनके साथ काम किया है. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं. मैं वास्तव में उनकी तारीफ करता हूं, जो भी कुछ है. मुझे ऐसा नहीं लगता है, यह इस पर चर्चा करने की जगह है. जो भी होना है, यह बहुत गंभीर मामला है. इसे अदालत द्वारा निपटाया जाएगा. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं यहां इसके बारे में बोलने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 से बाबू भैया ने क्यों ली एग्जिट? Paresh Rawal के वकील देंगे इसका जवाब
आपको बता दें कि हेरा फेरी 3 बीते साल 2024 में अनाउंस की गई थी. इस फिल्म को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाना था. हालांकि परेश रावल के बारे होने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा किया, जो कि कोर्ट में चल रहा है. साथ ही परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट ब्याज के साथ लौटा दिया है. इसके अलावा उन्होंने ये कहा है कि उन्हें स्क्रिप्ट से जुड़ा कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर नहीं किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.