बॉलीवुड
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म देवा (Deva) अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म देवा (Deva) जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेकिन दर्शकों ने शाहिद कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी. रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी देवा मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) नजर आए थे. फिल्म रिलीज के करीब दो महीने बाद अब देवा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
दरअसल, गुरुवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने देवा को लेकर अपडेट शेयर किया है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देवा का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें शाहिद नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, '' भसड़ मचा, ट्रिगर चला, देवा आ रहा है. फिल्म शुक्रवार 28 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें- Deva review: वायलेंट और एक्शन अवतार में क्या शाहिद कपूर ने किया दर्शकों को इंप्रेस? पढ़ें रिएक्शन
बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है. वह मूवी में एसीपी देव अम्ब्रे के रोल में नजर आए हैं, जो कि अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हैं. वहीं, मूवी में पूजा हेगड़े ने एक रिपोर्टर का रोल अदा किया है.
यह भी पढ़ें- Kabir Singh से Udta Punjab तक, देखें शाहिद कपूर की ये फिल्में
देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात करें तो 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 55.8 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. वहीं, शाहिद कपूर देवा से पहले तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.