जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
इस शुक्रवार कई फिल्में रिलीज हुईं पर सबसे ज्यादा चर्चा Saiyaara और Tanvi The Great की रही. यहां जानें दोनों में से किसने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की है.
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने वाईआरएफ की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसे अच्छी एडवांस बुकिंग मिली है और अब फिल्म के पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इसी के साथ शुक्रवार को अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिस्ट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ओपनिंग डे पर इस मूवी ने कितनी कमाई की इसके आंकड़े आ चुके हैं.
सबसे पहले बात करें अहान पांडे और अनीत पाडा की फिल्म सैयारा की तो इस मूवी को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी बज था. इसके ट्रेलर से लेकर गानों को खूब पसंद किया गया. पहले दिन सैयारा के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऐसे में उम्मीद है कि ये पहले वीकेंड शानदार कमाई कर सकती है. सैक्निल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि ये पहले वीकेंड 50-70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
अब बात करें तन्वी: द ग्रेट की तो इस फिल्म का डायरेक्शन अनुपम खेर ने किया है. ये रियल लाइफ कहानी से इंस्पायर्ड है. इसमें एक लड़की को दिखाया गया है जो ऑटिस्टिक है. फिल्म ने लोगों को भावुक किया है और क्रिटिक्स ने इसकी खूब तारीफ की है. इसमें इस लड़की का रोल शुभांगी दत्ता ने निभाया है. इसी फिल्म से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. अनुपम खेर इसमें अहम रोल में हैं. उनके अलावा जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स भी हैं.
ये भी पढ़ें: Saiyaara Twitter Review: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म को कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स, जानें क्या कहती है पब्लिक
सैक्निल्क की मानें तो तन्वी: द ग्रेट ने पहले दिन 40 लाख की ही कमाई की है. सैयारा के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है. सोशल मीडिया पर भले ही फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला हो पर कमाई के मामले में ये काफी पीछे रह गई है. ऐसे में मेकर्स को वीकेंड से काफी उम्मीद है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.