बॉलीवुड
Amitabh Bachchan और Shatrughan Sinha ने साथ में कई फिल्में की हैं. एक समय ऐसा था जब वो दोस्त थे पर फिर दोनों के बीच विवाद हो गया और इसकी वजह Rekha को माना गया था.
बॉलीवुड स्टार्स के बीच के लव अफेयर से लेकर दोस्ती और दुश्मनी के भी खूब चर्चे होते रहते हैं. कई स्टार्स हैं जिनके बीच कभी दोस्ती रही पर वक्त के साथ ये किसी कारण इनके रिश्ते में दरार आ गई. कुछ सितरे तो ऐसे हैं जो एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं. आज हम उन दो दिग्गज सितारों के बारें में बताएंगे जो कभी बहुत अच्छे दोस्त थे पर फिर उनकी दोस्ती में दरार आ गई. हम बात कर रहे है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की.
एक समय था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती की किस्से छाए रहते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं मगर फिर उनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि इस दोस्ती में दरार आ गई. इसका जिक्र शत्रुघ्न की बायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश में भी था. गौर करने वाली बात तो ये रही कि इस दुश्मनी के पीछे रेखा का नाम सामने आया था.
इस बायोग्राफी में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा किया था कि 70 के दशक में उनका रुतबा अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा था और बिग बी को इस बात से जलन थी. इसी वजह से दोनों की दोस्ती में दरार पैदा हो गई. वहीं शत्रुघ्न ने इशारों इशारों में रेखा पर वार किया था. उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस को उनके और अमिताभ के बीच दरार बढ़ाने का दोषी पाया था. यहां तक कि एक्ट्रेस ने इसमें जीनत अमान का भी नाम लिया था.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के साथ इस सीन में घबरा गई थीं Rekha, 15 हजार लोगों के सामने लगाया था गले
एक बार शत्रुघ्न ने कहा 'लोग कहते हैं कि अमिताभ और मैं स्क्रीन पर एक बेहतरीन जोड़ी बनाते हैं, लेकिन अगर वa मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे, अगर उन्हें लगता था कि नसीब, शान, दोस्ताना या काला पत्थर में शत्रुघ्न सिन्हा भारी पड़ गए हैं, तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसी कई फिल्में थीं जिन्हें मैंने छोड़ दिया और साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया. पत्थर के लोग नाम की एक फिल्म थी - प्रकाश मेहरा की - जिसे सलीम-जावेद ने लिखा था अमिताभ बच्चन की वजह से ऐसी कई फिल्में थीं जिन्हें मैंने बिना पीछे देखे ही छोड़ दिया.'
ये भी पढ़ें: आखिर कैसे टूटा था Rekha-Amitabh Bachchan का रिश्ता? Jaya Bachchan ने अपनाया था ये हथकंडा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.