जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
बॉलीवुड
आमिर खान (Aamir Khan) को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ लंच डेट के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों का वीडियो सामने आया है.
आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार है. वह अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par)को लेकर खबरों में बने हुए हैं. जो कि 20 जून को रिलीज होने वाली है. इन सभी के बीच वह हाल ही में अपने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुए हैं. तीनों को एक मशहूर रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां वे सिंपल कपड़ों में अपनी कार की ओर बढ़ते हुए नजर आए.
आमिर इस दौरान सिंपल और कंफर्टेबल लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक एंड कुर्ता पहना था. वहीं, गौरी और आजाद भी अपने रिलैक्स्ड आउटफिट में दिखाई दिए. आजाद, आमिर और किरण राव का बेटा है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor वाले पोस्ट के चलते पहले हुए बायकॉट, अब Aamir Khan ने यूं किया 'डैमेज कंट्रोल'
बता दें कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर गौरी का सभी के परिचय कराया था और अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. इस दौरान उन्होंने गौरी संग अपनी मुलाकात और रिश्ते के बारे में बताया था. गौरी पहले बेंगलुरु में रहती थीं और पहले शादीशुदा थीं, जिससे उनका एक छह साल का बेटा भी है. हालांकि अब उनका तलाक हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan करेंगे तीसरी बार शादी! गर्लफ्रेंड Gauri Spratt संग मैरिज प्लान पर एक्टर ने किया रिएक्ट
14 मार्च 2025 को आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाया और इस दौरान उन्होंने अपने और गौरी के रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की. अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, '' मुझे लगा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा. इसके अलावा हमें छुपाना भी नहीं पड़ेगा. वह बैंगलोर से है और हम एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. लेकिन हम डेढ़ साल पहले ही जुड़े थे. वह मुंबई में थीं और हम संयोग से मिले. हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया. एक्टर ने ये भी बताया कि वह और गौरी पिछले एक साल से साथ रह रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.