Twitter
Advertisement

Chutney For Uric Acid Control: यूरिक एसिड के मरीज खाएं ये देसी चटनी, जोड़ों के दर्द और गठिया में मिलेगा आराम   

किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके

IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल खत्म, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए चाहिए 35 रन

नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर

Rashifal 04 August 2025: कर्क और धनु वाले सेहत का रखें खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

जब Meena Kumari ने किसी को बिना बताए सिर्फ दो घंटे में कर ली थी तीन बच्चों के पिता kamal Amrohi से शादी

मशहूर फिल्म निर्देशक और लेखक कमाल अमरोही का आज जन्मदिन है. 'महल' और 'पाकिजा' जैसी फिल्मों के साथ ही मीना कुमारी से उनकी मोहब्बत भी काफी मशहूर है.

जब Meena Kumari ने किसी को बिना बताए सिर्फ दो घंटे में कर ली थी तीन बच्चों के पिता kamal Amrohi से शादी

meena kumari with kamaal amrohi

डीएनए हिंदी: सैय्यद आमिर हैदर कमाल नकवी. ये नाम बेशक आपने नहीं सुना होगा, लेकिन कमाल अमरोही के बारे में आप जरूर जानते होंगे. हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही का ही असली नाम था - सैय्यद आमिर हैदर कमाल नकवी. उनके बारे में सबसे खास बात यह है कि सिर्फ पांच फिल्मों का निर्देशन करके ही वह सिनेमा की दुनिया में मशहूर हो गए. उनकी फिल्में महल, पाकिजा, दायरा, मजनूं, रजिया सुल्तान. वैसे उन्हें क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के लिए डायलॉग भी लिखे थे, जो काफी मशहूर हुए और उन्हें बेस्ट डायलॉग राइटर का अवॉर्ड भी मिला. कमाल अमरोही की मशहूरी का एक अहम कारण सिनेमा जगत की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी भी थीं. 

16 साल की मधुबाला को बना दिया था सुपरस्टार
अमरोही के लिए फिल्में बनाना एक जुनून की तरह था. उन्होंने ही 16 साल की उम्र में मधुबाला को फिल्म महल में रोल दिया और रातोंरात वह सुपरस्टार बन गईं. यह फिल्म भी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्मों में शुमार है. इसे भारत की पहली हॉरर फिल्म भी कहा जाता है. 

मीना कुमारी से मोहब्बत
इसके बाद अपनी फिल्म अनारकली में उन्होंने मीनाकुमारी को लिया. बजट की वजह से ये फिल्म बन नहीं पाई, मगर कमाल अमरोही रुके नहीं. इसी दौरान मीना कुमारी का एक रोड एक्सीडेंट हो गया और उन्हें पुणे के अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. तब कमाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. उसके बाद भी वह मीना कुमारी को देखने हर हफ्ते मुंबई से पुणे जाते रहे. इन मुलाकातों की वजह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों ने एक-दूसरे को खत लिखना शुरू कर दिया. बेशक 18 साल की मीना कुमारी 31 साल के कमाल अमरोही को लेकर एक झिझक महसूस करती थीं क्योंकि वह पहले ही दो बार शादी के बंधन में बंध चुके थे और उनके तीन बच्चे भी थे. फिर भी कमाल के प्रति उनका प्यार उन्हें रोक नहीं पा रहा था. 

Mahesh Babu से शादी के लिए Namrata Shirodkar ने पूरी की थी ये मुश्किल शर्त, आज भी निभा रही हैं वादा

दो घंटे में कर ली थी शादी
एक्सीडेंट के बाद मीना कुमारी को वॉर्डन रोड स्थित एक क्लीनिक पर थैरेपी के लिए जाना होता था. इस में उनकी बहन मधु भी उनके साथ होती थी. मीना कुमारी के पिता उन्हें दो घंटे के लिए उस क्लीनिक पर ड्रॉप करके जाते थे. दोनों बहनें पिता के जाने के बाद कमाल से मिलने जाती थीं. ऐसे ही एक दिन जब मीना कुमारी क्लीनिक आईं और उनके पिता उन्हें ड्रॉप करके चले गए, तब उन दो घंटों में ही मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से शादी कर ली. दिन था 14 फरवरी 1952.  उनकी शादी में एक काज़ी और उनकी बहन मधू मौजूद थी. 

12 साल बाद हो गया तलाक
काफी समय तक दोनों की ये शादी गुप्त रही. जब पिता को इसके बारे में पता चला तब उन्होंने मीना कुमारी को तलाक लेने के लिए कहा, लेकिन मीना कुमारी ने उनकी बात नहीं मानी. बीतते समय के साथ मीना कुमारी सुपरस्टार बन गईं. इस वजह से कमाल अमरोही और उनके बीच तनाव पैदा होने लगा. दोनों के अहम टकराने लगे. ये शादी 12 साल तक चली और आखिर 1964 में दोनों का तलाक हो गया. इस दौरान फिल्म पाकीजा की शूटिंग चल रही थी, जो बीच में ही लटक गई. 

Mouni Roy की शादी में मेहमानों के लिए रखी गई यह शर्त, सामने आई पूरी डिटेल

पाकिजा फिल्म की शूटिंग
1968 में किसी तरह कमाल के बहुत मनाने पर मीना कुमारी पाकीजा की शूटिंग पूरी करने के लिए मान गईं. ये फिल्म पूरी हुई और आज भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. ये बात अलग है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी काफी बीमार थीं और ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई.

इस फिल्म की कामयाबी और मीना कुमारी की मौत दोनों से कमाल अमरोही एकदम बिखर गए. इसके बाद उन्होंने एक दशक तक कोई फिल्म नहीं बनाई. दस साल बाद रजिया सुल्तान से उन्होंने वापसी की, मगर ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई. फिर भी एक बात कही जा सकीत है कि कमाल अमरोही ने जो भी काम किया, पूरी चाहत और जुनून से किया.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement