एजुकेशन
जया पाण्डेय | May 01, 2025, 05:34 PM IST
1.18 अप्रैल को हुई अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 18 अप्रैल को अपने बैचमेट संभव जैन संग शादी के बंधन में बंध गईं. यह शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच संपन्न हुई.
2.आईआईटीएन हैं हर्षिता और संभव
हर्षिता केजरीवाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत और 12वीं में 96 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसे बाद उन्होंने आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 3322वीं रैंक के साथ पास हुई थीं. हर्षिता की तरह संभव जैन भी आईआईटी ग्रेजुएट हैं और फिलहाल जिनी नाम की एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं.
3.कॉलेज के दिनों में शुरू हुई लव स्टोरी
हर्षिता और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में कॉलेज के दिनों में हुई थी और धीरे-धीरे दोस्ती से शुरू हुआ यह सिलसिला प्यार तक पहुंचा और अब यह रिश्ता जिंदगी भर का बन चुका है. हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2018 में ग्रेजुएट हुईं. कॉलेज के बाद उन्होंने गुरुग्राम में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के साथ एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम किया.
4.साथ में वेलनेस टेक स्टार्टअप की स्थापना कर चुका है कपल
हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन ने साथ मिलकर एक वेलनेस टेक स्टार्टअप बेसिल हेल्थ की भी स्थापना की है. इस स्टार्टअप के पीछे दिमाग हर्षिता का है और संभव इसके ऑपरेशन्स और टेक्निक का काम देखते हैं. कपल ने हेल्दी खाने को बढ़ावा देने के लिए बेसिल हेल्थ की स्थापना की थी.
5.पढ़ाई में एक-दूसरे से कम नहीं हैं हर्षिता और संभव
हर्षिता और संभव की पढ़ाई-लिखाई और करियर की तुलना करें तो दोनों एक-दूसरे से कम नहीं हैं. दोनों ही स्कूल से लेकर कॉलेज लाइफ तक मेधावी स्टूडेंट थे और दोनों करियर में भी लगातार ग्रोथ कर रहे हैं.