एजुकेशन
सुमित तिवारी | Jun 23, 2025, 10:14 AM IST
1.ईरान की डिग्री WHO से मान्यता प्राप्त
ज्यादातर भारतीय छात्र ईरान में पढ़ाई करना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की मेडिकल डिग्री WHO और NMC से मान्यता प्राप्त होती है. यहां पर ट्यूशन फीस और रहने-खाने का खर्च बहुत कम हैं.
2.ईरान में सालाना फीस
अगर ईरान में एमबीबीएस की सालाना फीस की बात करें तो 2,800 से 6,000 USD (2.3-5 लाख रुपये) है. यहां पर पूरी डिग्री 18 से 25 लाख रुपये में हो जाती हैं. इसमें हॉस्टल भी शामिल होता है.
3.हिब्रू और टेक्नियन
वहीं इजरायल की बात करें तो यहां पर MBBS (या MD) प्रोग्राम सीमित हैं और ज्यादातर हिब्रू में हैं. हिब्रू और टेक्नियन जैसे बड़े संस्थान यहां मेडिकल कोर्स ऑफर करते हैं.
4.इजरायल में फीस बहुत ज्यादा
लेकिन यहां पर फीस बहुत ज्यादा है और यहां पढ़ने के लिए हिब्रू भाषा सीखना बहुत जरूरी हो जाता हैं. यहां पर ये कोर्स 70 से 90 लाख तक पहुंच सकता हैं.
5.ईरान में पढ़ते है ज्यादा छात्र
इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा छात्र ईरान में मेडिकल की पढ़ाई करना पंसद करते हैं. वहीं भारत की बात करें तो भारत में प्राइवेट कॉलेजों की फीस 80 से 100 लाख रुपये होती है.