एजुकेशन
मोहम्मद साबिर | Jul 19, 2025, 09:42 AM IST
1.कौन है रोजर बिन्नी की बहू?
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू का नाम मयंती लैंगर हैं. वो एक स्पोर्ट्स एंकर हैं. मयंती रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं.
2.कितनी पढ़ी लिखी हैं मयंती लैंगर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंती लैंगर दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ी हुई हैं. उन्होंने बीए इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की है. वो कॉलेज में फुटबॉल टीम के लिए भी खेल चुकी हैं. उन्होंने 2006 में स्पोर्ट्स न्यूज चैनल जी स्पोर्ट्स से अपना करियर शुरू किया था.
3.कितनी है मयंती लैंगर की नेटवर्थ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मयंती लैंगर की कुल संपत्ति करीब 83 करोड़ रुपये है. वो भारत की सबसे महंगी स्पोर्ट्स एंकर में से एक हैं. लैंगर प्राइम स्पोर्ट्स नेटवर्क और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ एंकरिंग से तगड़ी कमाई करती हैं. मयंती की नेटवर्थ स्टुअर्ट बिन्नी ने काफी ज्यादा आंकी गई है.
4.कब हुई स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की शादी?
रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने मयंती लैंगर से 13 साल पहले शादी रचाई थी. बिन्नी और लैंगर की शादी सितंबर 2012 में हुई थी. उनका पहला बच्चा शादी के 8 साल बाद यानी 2020 में हुआ था.
5.किसी एक्ट्रेस के कम नहीं है मयंती लैंगर
मयंती लैंगर अपने टैलेंट के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. लैंगर अपनी खूबसूरती से किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. मयंती के सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स भी हैं.