एजुकेशन
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला नासा के Axiom 4 स्पेस मिशन में शामिल होकर एक इतिहास रचने जा रहे हैं. ऐसे में उनका पूरा परिवार बेहद खुश है और उनपर गर्व करता है . वह 8 जून अमेरिका के NASA स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे.
लखनऊ के रहने वाले होनहार शुभांशु शक्ला ने इतिहास रच दिया है. शुभांशु नासा के Axiom 4 स्पेस मिशन में शामिल होने जा रहे हैं. वो 8 जून को अमेरिका के NASA स्पेस स्टेशन से रवाना होंगे. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु और उनके परिवार को बधाई भी दी है. शुभांशु के परिवार ने जी मीडिया से बातचीत कर बताया कि उनके लिए ये काफी गौरवान्वित कर देने वाला पल है. वह अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में भगवान श्री राम का जिक्र किया. हम सब के आराध्य हैं प्रभु श्री राम, हम हमेशा से उनसे प्रार्थना करते आए हैं और आज भगवान सब अच्छा कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है की शुभांशु सकुशल वापस आएंगे. साथ ही शुभांशु की माता आशा शुक्ला ने बताया कि उन्हें यह तो मालूम था कि उनका बेटा पढ़ने में तेज है और जीवन में कुछ अच्छा करेगा. जब वह एयरफोर्स में सिलेक्ट हुआ तब हम बहुत खुश हुए लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह स्पेस में जाकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगा. पहले हमारे मन में घबराहट होती थी लेकिन अब पूरी तरह से डर खत्म हो गया है क्योंकि axiom 1 के साइंटिस्ट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह भी पहले इस मिशन पर जा चुके हैं और किसी तरीके का कोई खतरा नहीं होगा.
शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि शुभांशु बचपन से ही बहुत क्रिएटिव और शरारती था, लेकिन वह अपनी लाइफ में इतना सब कुछ सोच रहा है यह किसी के साथ शेयर नहीं करता था. वह जिस काम में लगता था उसमें 100% देता था. हमें अपने भाई पर गर्व है कि उसने अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया.
आपको बता दें कि शुभांशु 8 जून को रवाना होंगे और लगभग 14 दिन स्पेस में रहने के बाद वापस लौटेंगे. वह एक हफ्ते तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. कुछ समय के बाद शुभांशु दिल्ली आएंगे यहां पर कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे उसके बाद वापस अमेरिका चले जाएंगे. फिर दोबारा वह बेंगलुरु आएंगे इसरो के कार्यक्रमों में शामिल होंगे उसके बाद अपने गृह जनपद लखनऊ आ सकते हैं. शुभांशु ने अपनी पूरी पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस स्कूल से की है. साल 2009 में शुभांशु की शादी हुई और उनका एक बेटा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.