एजुकेशन
डॉली चायवाला अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्होंने एक फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से भारत भर में अपने ब्रांड डॉली की टपरी का विस्तार करने का प्लान बनाया है....
नागपुर के सुनील पाटिल उर्फ डॉली चायवाला लोगों को अपने अनोखे स्टाइल से चाय बनाकर पिलाने के लिए मशहूर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद से वह काफी चर्चा में आ गए थे. हालांकि अब किसी और वजह से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल डॉली चायवाला अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्होंने एक फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से भारत भर में अपने ब्रांड डॉली की टपरी का विस्तार करने का प्लान बनाया है.
सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला ने अपने इस फ्रेंचाइजी को लोगों के सामने पेश करते हुए लिखा, 'यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब... यह एक व्यावसायिक मौका है. ठेलों से लेकर प्रमुख कैफ़े तक हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले सच्चे लोगों की तलाश कर रहे हैं. अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ सचमुच शानदार बनाना चाहते थे तो यही आपके लिए मौका है. सीमित शहर. असीमित चाय. आवेदन शुरू...'
डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एप्लीकेशन लिंक पर दिया गया है जिसमें फ्रेंचाइजी के तीन फॉर्मेट के बारे में बताया गया है. इसमें कार्ट स्टॉल की कीमत 4.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच, स्टोर मॉडल 20 लाख रुपये से 22 लाख रुपये और फ्लैगशिप कैफे 39 लाख रुपये से 43 लाख रुपये तक रखी गई है.
डॉली चायवाला की यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई और इस पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे. जहां कुछ लोगों ने डॉली चायवाला को बधाई दी तो कुछ ने बिज़नेस जगत में वायरल आंकड़ों के बढ़ते चलन पर ज़ोर दिया. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारत में शिक्षा एक घोटाला है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'कोई भी फ्रेंचाइजी मत लो. खून के आंसू रोना पड़ेगा. पहले ही कह रहा हूं. यह पैसा बनाएगा और दुबई भाग जाएगा और तुम यहां नीलामी में फंस जाओगे.'
नागपुर में जन्मे डॉली चायवाला ने छोटी उम्र से ही अपने परिवार की चाय की दुकान पर मदद की. पिछले कुछ साल में अपनी चाय परोसने की शैली और अनोखे फ़ैशन सेंस के कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर्स हासिल कर लिए. साल 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ अपनी तस्वीर से इंटरनेट पर धूम मचाकर रातोंरात सनसनी बन गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.