एजुकेशन
अगर आप सीबीएसई बोर्ड के अपने 10वीं या 12वीं के मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं और रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां जानें सारी डिटेल्स...
CBSE Revaluation 2025: सीबीएसई जल्द ही बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए रिवैल्यूएशन और रिवेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए तैयार है. जो स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें जल्द ही इन सेवाओं के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा. उम्मीदवार ऑफिशियल सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. रिवैल्यूएशन प्रोसेस में स्टूडेंट्स को इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी मिलना, मार्क्स का वेरिफिकेशन और रिवैल्यूएशन शामिल है.
ये सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाएंगी और स्टूडेंट्स को निर्धारित कार्यक्रम का पालन करना होगा. सीबीएसई जल्द ही प्रक्रिया और समयसीमा के बारे में अधिक जानकारी के साथ एक अलग सर्कुलर जारी करेगा. ये बदलाव एक नई प्रणाली का हिस्सा है जो स्टूडेंट्स को रिवैल्यूएशन का अनुरोध करने से पहले अपनी आंसर शीट देखने का मौका देता है जिससे उन्हें अपने मार्क्स और इवैल्यूएशन प्रोसेस के बारे में अधिक स्पष्टता मिलती है.
यह भी पढ़ें- जहां चाह वहां राह... महिला ने 48 की उम्र में पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा
रिवैल्यूएशन और रिवेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- ऑफिशियल सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिवैल्यूएशन और रिवेरिफिकेशन के लिए लिंक ढूंढे और उसपर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी एंटर करके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचने के लिए अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा.
- लॉगइन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें और रिवैल्यूएशन और रिवेरिफिकेशन के लिए जरूरी डिटेल्स मुहैया कराएं.
- एक बार फॉर्म भर जाने के बाद उम्मीदवारों को निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सुनिश्चित करें कि एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के पहले आवेदन शुल्क का भुगतान हो गया हो.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना न भूलें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
ऑफिशियल सीबीएसई वेबसाइट का सीधा लिंक
अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in को विजिट करना चाहिए जहां उन्हें नवीनतम अपडेट और सूचनाएं उपलब्ध होंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.