एजुकेशन
AKTU लखनऊ ने ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए ऑफिशियल तौर पर वन व्यू रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. www.aktu.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से आप अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं....
AKTU One View Result 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ ने ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए ऑफिशियल तौर पर वन व्यू रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. बीटेक, बीफार्मा, बीएफएडी, बीवोक, एमटेक, एमयूआरपी, एमआर्क, एमसीए और एमबीए जैसे ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
AKTU वन व्यू रिजल्ट में विभिन्न ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स शामिल हैं-
BFAD के लिए तीसरा, पांचवां और सातवां सेमेस्टर
BVOC के लिए तीसरा और पांचवां सेमेस्टर
MTech, MURP और MArch के लिए तीसरा सेमेस्टर
BTech और BPharma के लिए 5वां और 7वां सेमेस्टर
MCA और MBA ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स
वन व्यू रिजल्ट 2025 में रेगुलर और कैरी ओवर (सप्लीमेंट्री) दोनों परीक्षाओं के प्रदर्शन अपडेट शामिल हैं, स्टूडेंट्स इससे जून 2025 सत्र के लिए उनके एकेडमिक प्रोग्रेस को चेक कर सकते हैं.
- AKTU की ऑफिशियल वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें.
-'One View Result 2025 – Odd Semester' विकल्प का चयन करें
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और रिजल्ट देखने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसकी कॉपी अपने पास रख लें.
यहां क्लिक करके देखें AKTU One View Result 2025
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि ऑफिशियल मार्कशीट यूनिवर्सिटी बाद में जारी करेगा. AKTU हर एजुकेशन सेशन में दो बार सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करता है, एक बार इवेन सेमेस्टर के लिए और एक बार ऑड सेमेस्टर के लिए एग्जाम होते हैं. इस साल इवेन सेमेस्टर के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.