Twitter
Advertisement

Numerology: बेहद भरोसेमंद होती हैं इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियां, प्यार या परिवार किसी को नहीं देती धोखा

Numerology: एक-दूसरे के 'कट्टर दुश्मन' होते हैं इन 2 मूलांक के लोग, सूर्य और शनि देव का रहता है प्रभाव

EC On Sir Issues: देश में Sir की दिशा में बड़ा कदम, चुनाव आयोग ने राज्यों को जारी किए नये दिशा निर्देश

IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

Oldest Frozen Embryo Baby: विज्ञान का चमत्कार! 1994 में स्टोर किए गए भ्रूण से 30 साल बाद जन्मा दुनिया का सबसे 'बुजुर्ग नवजात' 

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की किस्त प्रधानमंत्री ने आज बनारस से की ट्रांसफर, पैसा आया या नहीं? 5 मिनट में चेक करें

12th फेल के लिए विक्रांत मैसी ने चार्ज की थी इतनी रकम, जानें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर की नेटवर्थ

कैसी होनी चाहिए Arthritis मरीजों की डाइट? जानें Uric Acid को कंट्रोल में रखने के लिए क्या खाएं, क्या नहीं

दोपहर के किन 2 घंटों के दौरान डूबने से होती है सबसे ज्यादा मौत? नदी-झरने या पूल में जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम

Opinion: बधाई हो Shubman Gill, उम्मीद है कप्तानी आपको Sachin Tendulkar या Alastair Cook नहीं, Virat Kohli, Greame Smith बनाएगी

Indian Cricket Team Captain Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है. इसे उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

Latest News
Opinion: बधाई हो Shubman Gill, उम्मीद है कप्तानी आपको Sachin Tendulkar या Alastair Cook नहीं, Virat Kohli, Greame Smith बनाएगी

Indian Cricket Team Captain Shubman Gill: आखिर वो घड़ी आ ही गई है, जिसका इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस दो दिग्गजों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद से ही कर रहे थे. खासतौर पर हर किसी की नजर इस बात पर लगी हुई थी कि रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान कौन बनेगा? इस होड़ में कई नाम चल रहे थे, जिनमें सबसे आगे शुभमन गिल (Shubman Gill) को माना जा रहा था. यह कयास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे की टीम घोषित करते हुए खत्म कर दिया है. शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुना गया है. इसे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने वाला फैसला माना जा रहा है, क्योंकि टीम से दिग्गजों की एक पूरी जमात बाहर हो चुकी है और गिल के युवा कंधों पर अपने ही जैसे युवाओं को सफलता की राह पर ले जाने की जिम्मेदारी है. 

गिल को देना होगा बुद्धि-चालाकी के साथ बल्ले का भी टेस्ट
इंग्लैंड की कंडीशंस को बेहद मुश्किल माना जाता है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है. ऐसे में पहली ही सीरीज में गिल को इंग्लैंड की विषम परिस्थितियों में बल्ले के साथ ही बुद्धि और चालाकी का भी टेस्ट देना पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा अहम रहेगा बल्ले का टेस्ट. दरअसल गिल के टेलेंट पर भले ही किसी को शक ना हो, लेकिन उनका बैटिंग रिकॉर्ड अभी तक टेस्ट क्रिकेट में उनके टेलेंट की समकक्ष नहीं दिखाई दिया है. कप्तानी का दबाव बहुत बड़ा होता है, जिसमें बहुत बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों का करियर खत्म होता हुआ देखा गया है. इसका बहुत बड़ा उदाहरण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair CooK), ऑस्ट्रेलिया के 80 के दशक के बेहद टेलेंटेड बल्लेबाज किम ह्यूज जैसे प्लेयर रहे हैं. साथ ही सचिन तेंदुलकर भी इसका उदाहरण हैं, जिनका कप्तान के तौर पर बल्ले से रिकॉर्ड उनके केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलने जैसा प्रभावी नहीं रहा है. इसके उलट ऐसे भी उदाहरण रहे हैं कि एक मामूली से प्लेयर ने भी कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद खुद को दिग्गज साबित किया है. इस कड़ी में विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और पूर्व भारतीय कप्तान नवाब मंसूर अली खां पटौदी का नाम लिया जा सकता है.

क्या है शुभमन गिल का अब तक बल्लेबाज के तौर पर रिकॉर्ड
25 साल के शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैच में 35.05 के मामूली औसत से 1893 रन बनाए हैं. वे अब तक 5 शतक बना चुके हैं और 7 फिफ्टी उन्होंने अपने रिकॉर्ड में शामिल की है. हालांकि उनका करियर कभी ओपनर, कभी वन डाउन प्लेयर जैसे बार-बार क्रम बदलने के कारण भी प्रभावित हुआ है, लेकिन अब कप्तान के तौर पर उनके पास अपने लिए एक निश्चित बैटिंग स्लॉट तय करने का मौका है. इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर दिखना चाहिए. गिल ने विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट में 352 रन बनाए हैं. इसे अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन इसमें एक भी शतक नहीं है. इंग्लैंड में उनकी कप्तान के तौर पर पहली परीक्षा होनी है, वहां पिछले दौरे पर वे 3 टेस्ट में महज 88 रन बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीक में 2 टेस्ट में 74 रन और वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट में 45 रन भी सवाल उठाते हैं. ये वे देश हैं, जहां बनाए गए रन आपको दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज साबित करते हैं.

क्या हुआ था सचिन, कुक और ह्यूज के साथ

  • सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान (God Of Cricket) कहलाने वाले Sachin Tendulkar ने 200 टेस्ट मैच में 51 शतक के साथ 15921 रन बनाए थे. इसमें उनका औसत 53.78 का रहा था. उन्होंने 25 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी, जिनमें उन्होंने 7 शतक के साथ 2054 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 51.35 का रहा था. प्लेयर के तौर पर 68 फिफ्टी बनाने वाले सचिन कप्तान के तौर पर महज 7 फिफ्टी लगा पाए थे. कप्तान के तौर पर बैटिंग के यह आंकड़े देखने में बेहद प्रभावी लग सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि वे कप्तानी करते समय बल्लेबाज के तौर पर कभी अपने नैसर्गिक अंदाज में खेलते नहीं दिखे. स्ट्राइक रेट में भी प्लेयर (54.04) और कप्तान (50.69) का अंतर यह बात दिखाता है.
  • एलेस्टेयर कुक: इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलेस्टेयर कुक को एकसमय सचिन तेंदुलकर का बैटिंग रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार माना गया था. 2018 में महज 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लेने वाली कुक ने 161 टेस्ट मैच में 33 शतक और 45.35 के औसत के साथ 12472 रन बनाए थे. इसमें कप्तान के तौर पर 59 टेस्ट मैच में 12 शतक और 46.57 के औसत के साथ 4844 रन कुक ने बनाए थे. कुक ने कप्तानी छोड़ने के बाद खुद माना था कि वह कभी भी एक बल्लेबाज के तौर पर उस तरह नहीं खेल पाए, जैसे वे सामान्य बल्लेबाज की भूमिका में टीम में रहते हुए खेला करते थे.
  • किम ह्यूज: वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज टीम रही ऑस्ट्रेलिया को 1970-80 के दशक में कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट से जूझना पड़ा था, जब सारे दिग्गज प्लेयर टीम छोड़कर वहां खेलने चले गए थे. ऐसे में किम ह्यूज को महज 11वें टेस्ट मैच में कप्तानी सौंप दी गई थी. ह्यूज ने 70 टेस्ट मैच में 37.41 के औसत से 22 शतक के साथ 4415 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान के तौर पर 28 टेस्ट में 35.22 के औसत से 2 शतक के साथ 1726 रन शामिल थे. ह्यूज ने 22 में से महज 2 शतक कप्तान के तौर पर बनाए थे, जो खुद ही इस भूमिका में बल्लेबाज के तौर पर उनके ऊपर दबाव को दिखा देती है. आखिर में ह्यूज इतने असफल हो गए थे कि वे पहले कप्तानी से हटाए गए और फिर भी बल्ले से फॉर्म नहीं लौटने पर उन्हें हमेशा के लिए टीम से भी विदा लेनी पड़ी थी.

क्यों बनना चाहिए विराट कोहली और ग्रीम स्मिथ जैसा

  • विराट कोहली: ऑस्ट्रेलिया के साल 2014 के दौरे पर विराट कोहली को अचानक सीरीज के बीच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिटायरमेंट लेने से कप्तानी संभालनी पड़ी थी. इससे पहले बल्लेबाज के तौर पर औसत प्रदर्शन करने वाले विराट का अचानक ही बदला हुआ रूप दुनिया ने देखा था. विराट ने पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके थे. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 46.85 के औसत से 30 शतक के साथ 9230 रन बनाए हैं, जिसमें कप्तान के तौर पर 68 टेस्ट मैच में 54.80 के औसत से 20 शतक के साथ 5864 रन शामिल हैं. ये आंकड़े खुद ही कप्तान बनने के बाद विराट में आए बदलाव को दिखा देते हैं. विराट कोहील ने 2016 से 2018 के बीच महज 35 टेस्ट मैच में 66.59 के औसत से 3596 रन बनाए थे, जिनमें 14 शतक और 8 फिफ्टी शामिल थीं. इस दौरान उनका करियर एवरेज भी 55 के पार था. 
  • ग्रीम स्मिथ: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) को महज 21 साल की उम्र में करियर के 9वें टेस्ट मैच में ही कप्तानी संभालने का मौका मिला. अपने करियर में 117 टेस्ट मैच में 48.25 के औसत से 27 शतक के साथ 9265 रन बनाने वाले स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 109 टेस्ट मैच खेले. इन 109 टेस्ट में उन्होंने 25 शतक और 47.83 के औसत के साथ 8659 रन बनाए थे. उन्होंने कई बार माना कि कप्तानी मिलने के बाद उनके अंदर जो जिम्मेदारी का भाव आया, उसने उनकी बल्लेबाजी ही बदल दी और वे ज्यादा बड़े स्कोर लगाने में सफल रहे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement