Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रहते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

ENG vs AUS 5th Test: स्मिथ के रन आउट पर हो गया विवाद, अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर उठे सवाल

Aus VS थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ के रन आउट को नॉट आउट करार दिया था, जिसको लेकर विवाद हो गया है. हालांकि नियमों का पता चलने पर उनकी तारीफ भी की गई.

ENG vs AUS 5th Test: स्मिथ के रन आउट पर हो गया विवाद, अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर उठे सवाल

Steve Smith Run Out Controversy 

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जहां इंग्लैंड ने 283 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रलिया भी 296 रन ही बना सकी. टेस्ट के दूसरे दिन थर्ड अंपायर के एक फैसले को लेकर बवाल मच गया. नितिन मेनन ने स्टीव स्मिथ के रन आउट को नॉट आउट करार दिया. भारतीय अंपायर के इस फैसले से इंग्लैंड की पूरी टीम के साथ उनके फैंस बेहद निराश दिखे, वहीं स्टीव स्मिथ भी इस फैसले से हैरान दिखे. हालांकि उन्होंने इस जीवनदान का फायदा उठाया और टीम के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

नितिन मेनन के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया, जिसके बाद एमसीसी को आगे आकर नियम बताने पड़े और नितिन मेनन का बचाव किया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 78वें ओवर में स्टीव स्मिथ ने लेग साइड में टैप कर पैट कमिंस के साथ दो रन लेने की सोची.

यह भी पढ़ें- पहले उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा नाम, अब कोच के साथ फोटो खिंचाकर हुए नसीम  

मन रहा था जश्न लेकिन अंपायर ने दिया नॉट आउट

दोनों ने विकटों के बीत जबरदस्त दौड़ लगाई, मगर सब्स्टीट्यूट फील्डर जॉर्ज एलहम फील्ड में काफी एक्टिव दिखे. उनका थ्रो सीधा बेयरस्टो के दस्तानों में गया और इंग्लैंड के विकेट कीपर ने स्टंप्स उड़ा दिए. स्टीव स्मिथ मान बैठे थे कि वह आउट हो गए हैं और उन्होंने कुछ कदम पवेलियन की तरफ भी बढ़ा दिए थे, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस विकेट का जश्न मना रहा था लेकिन थर्ड अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया. 

यह भी पढ़ें- कोहली ने पहले हार्दिक को मारा जोरदार शॉट फिर नाच के दिखाया, देखें वीडियो

पहले विवाद फिर हुई तारीफ

भारतीय अंपायर के इस करीबी फैसले को लेकर पहले विवाद हो गया था. वहीं, जब नियम पता चले तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. आर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी.' वहीं आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'शाबाश, नितिन मेनन। अच्छा निर्णय। एक कठिन निर्णय.'

MCC ने बताए नियम

MCC द्वारा बताए गए नियम 29.1 के अनुसार 'विकेट गिरा हुआ तब माना जाता है जब कम से कम एक बेल स्टंप्स के ऊपर से पूरी तरह अलग हो जाए या एक या उससे अधिक स्टंप जमीन से हटाया जाए. स्टीव स्मिथ के रन आउट वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि जब जॉनी बेयरस्टो ने विकेट पर अपने दस्ताने लगाए थे तो स्मिथ क्रीज से बाहर थे, मगर तब तक ना तो बेल्स विकेट के ऊपर से अलग हुई थी और ना ही विकेट जमीन से बाहर निकले थे। वहीं अगले फ्रेम में जब बेल्स हटी तो तब तक स्मिथ क्रीज के अंदर पहुंच गए थे. ऐसे में नितिन मेनन ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement