क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jun 06, 2025, 07:12 PM IST
1.Autobiography of a Yogi
परमहंस योगानंद की लिखी हुई ऑटोबॉयोग्राफी ऑफ योगी की विराट कोहली पसंदीदा किताब है. इस किताब में विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
2.Easier Said Than Done
डॉ. विकास गुप्ता द्वारा लिखी गई इजियर सेड दैन डन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. विराट इस किताब को भी पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस किताब का उद्देश टाइटल (कहा जाना आसान है लेकिन करना मुश्किल) पर ही है.
3.Detox Your Ego
एन. रघुरामन द्वारा लिखी गई डिटॉक्स योर ईगो किताब को पढ़ना विराट ज्यादा पसंद करते हैं. कई बार उन्हें खेल के दौरान भी इस किताब को पढ़ते हुए देखा गया है, जब वो पवेलियन में बैठते थे तो वो किताब पढ़ा करते थे. इस किताब में अहंकार का सामना करने और ये पहचानने की चुनौती देने के बारे में है.
4.The Secret
रोंडा बायर्न द्वारा लिखी गई द सिक्रेट बुक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस किताब में पॉजिटिव थिंकिंग की पावर के बारे में हैं.
5.Open
आंद्रे अगासी द्वारा लिखी गई ओपन किताब भी इस लिस्ट में शामिल है. विराट कोहली अपनी पसंदीदा किताब को पढ़ते हैं और साथ ही अपने फैंस को इसे पढ़ने की सलाह भी देते हैं. आंद्रे अगासी एक टेनिस खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी इस किताब उनके संघर्षों, सफलता और रिडेम्पन की कहानी लिखी है.